इधर साई सुदर्शन हुए फ्लॉप, उधर इंग्लैंड में खेलने पहुंचे ऋतुराज गायकवाड, बीच सीरीज बड़ा उलटफेर

Sai Sudharsan: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पहला टेस्ट हेडिंग्ले के लीड्स स्टेडियम में खेल रही है। जहां पर कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को डेब्यू कराया। लेकिन वो इस मौका का फायदा नहीं उठा सके और जीरो पर आउट हो गए। वहीं, दूसरी ओर सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को इंग्लैंड में खेलने का मौका मिल गया है। ऋतुराज इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, अब वो एक बार फिर से इंग्लैंड में खेलते नजर आने वाले हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे के लिए टीम हुई घोषित

Sai Sudharsan हुए पहले टेस्ट में फ्लॉप

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) को डेब्यू कराया गया है। उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका मिला। पहले टेस्ट में केएल राहुल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए आए। लेकिन वो ज्यादा देर क्रीज पर रुक नहीं सके। चौथी गेंद में जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर बल्लेबाज जैमी स्मिथ को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए।

IND vs ENG: ऋतुराज गायकवाड़ पहुंचे इंग्लैंड

इंडिया ए की टीम में शामिल होकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंग्लैंड पहुंचे हैं। जहां पर खिलाड़ी अब यॉर्कशायर के लिए क्रिकेट खेलते नजर आने वाले हैं। यॉर्कशायर ने गायकवाड़ को काउंटी सत्र के शेष भाग और वनडे कप के लिए शामिल किया है। वो जुलाई में सरे के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप का मुकाबला खेलते नजर आएंगे। काउंटी क्रिकेट में मिले इस मौके को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से यहां काउंटी क्रिकेट खेलना चाहता था और यॉर्कशर से बड़ा इंग्लैंड का कोई क्लब नहीं होगा।

IND vs ENG: कैसा रहा दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल सीजन

ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके का हिस्सा थे, जहां पर वो बतौर कप्तान टीम को लीड कर रहे थे। लेकिन वो पूरे सीजन सीएसके के लिए नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 122 रन बनाए। इस दौरान खिलाड़ी ने दो हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। ऋतुराज टीम इंडिया के लिए 6 वनडे और 23 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वहीं, साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की बात करें, तो उनका आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं। जिसमें एक सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।

धोनी के चहेते खिलाड़ी को मिली हेड कोच की जिम्मेदारी

Read More at hindi.cricketaddictor.com