Housefull 5 Box Office Collection Day 15: अक्षय कुमार की फिल्म 6 जून को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल’ चलती रही. लेकिन ‘हाउसफुल 5’ की कॉमेडी पर अचानक से ‘सितारे जमीन पर’ की इमोशन्स के साथ कॉमेडी ने ग्रहण लगा दिया है.
आमिर खान की फिल्म 20 जून को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है जिसका असर ‘हाउसफुल 5’ की कमाई पर पड़ता दिख रहा है. हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ को अभी भी दर्शक मिल रहे हैं, लेकिन आज की कमाई में जिस तरह से कमी आई है वो इस हाई बजट फिल्म के लिए चिंता की वजह हो सकती है.
खैर इसकी कुछ वजहें हैं जिनकी वजह से ‘हाउसफुल 5’ को मिलता चला आ रहा दर्शकों का प्यार अचानक से कम होने लगा है. पहले फिल्म की अभी तक की टोटल कमाई जानते हैं फिर जानेंगे उन 5 वजहों को जिनकी वजह से ‘हाउसफुल 5’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी हालत हो गई है.
‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने 14 दिनों में 177.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. वहीं सैक्निल्क के मुताबिक 15वें दिन यानी आज 1.82 करोड़ रुपये हो चुका है. टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 178.91 करोड़ रुपये हो चुका है.
बता दें कि ये आंकड़े 10:10 बजे तक के हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. इसके अलावा, फिल्म ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 256.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘हाउसफुल 5’ की कमाई पर ‘सितारे जमीन पर’ कैसे डाला डाका?
अक्षय कुमार की फिल्म की 14वें दिन की कमाई 3 करोड़ रही तो वहीं आज फिल्म की कमाई इससे भी कम हो गई. आमिर खान की फिल्म के आते ही ऐसा हुआ है. तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म की कमाई में अचानक आई कमी की 5 बड़ी वजहें कौन-कौन सी हैं.
- पहली वजह ये है कि फिल्म को जब रिलीज किया गया तो इसे टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक करीब 5000 स्क्रीन्स में रिलीज किया गया. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आज ही रिलीज हुई ‘सितारे जमीन पर’ को देशभर में 6000 स्क्रीन्स में शेयर किया गया है. यानी ज्यादा स्क्रीन तो ज्यादा कमाई के चांस.
- आमिर खान की फिल्म को 6000 स्क्रीन्स में शेयर करने की वजह से ‘हाउसफुल 5’ के शो बहुत तेजी से घटे हैं, इस वजह से दर्शकों के पास ‘सितारे जमीन पर’ देखने के ऑप्शन ज्यादा मौजूद हैं. और स्क्रीन घटने का मतलब है कमाई घटेगी ही.
- तीसरी वजह ये है कि अक्षय कुमार की फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं, तो वहीं ‘सितारे जमीन पर’ आज ही रिलीज हुई है. जाहिर है कि नई फिल्म देखने को ज्यादा तवज्जो दी जाती है.
- चौथी वजह है ‘सितारे जमीन पर’ के रिव्यूज. ये इतने पॉजिटिव हैं कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलने वाला है. तो वहीं ‘हाउसफुल 5’ को मिक्स रिव्यूज ही मिले थे.
- आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ को फिलहाल ओटीटी पर रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. यानी अगर फिल्म छूटी तो महीनों इंतजार करना पड़ सकता है इसे देखने के लिए. तो वहीं ‘हाउसफुल 5’ रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइम वीडियो पर 18 जुलाई से 1 अगस्त के बीच स्ट्रीम की जा सकती है.
Read More at www.abplive.com