कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार बढ़त पर बंद हुआ बाजार, एक्सपर्ट्स ने तगड़ी कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स पर लगाया दांव – huge rise in the market on the last trading day experts bet on these power grid indus towers nykaa sun tv stocks for big earnings

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो केयान्स टेक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, मैक्स हेल्थकेयर, इंडस टावर्स और परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं पीएफसी, हुडको, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, इरेडा और एसजेवीएन में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, मैनकाइंड, श्रीसीमेंट और पिडीलाइट में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि बैंक ऑफ इंडिया, टाटा टेक्नोलॉजी, सीमेंस, ऑयल इंडिया और मुथूट फाइनेंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पावर ग्रिड, इंडस टावर्स, नाइका, सन टीवी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः Power Grid

Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि Power Grid के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 295 के स्ट्राइक वाली कॉल 2.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 5/6.5 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 0.80 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Indus Towers Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Indus Towers के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 410 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 397 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 401 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

रेयर अर्थ मैग्नेट उत्पादन के लिए 5 हजार करोड़ की इंसेटिव स्कीम लायेगी सरकार, अगले 2 हफ्ते में योजना को मिल सकती है मंजूरी

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Nykaa

Arihant Capital की कविता जैन ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Nykaa पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 197 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 195 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 200/202 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः Sun TV

AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Sun TV के स्टॉक में 498 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com