Auto Sector: मई के मुकाबले जून में ऑटो रजिस्ट्रेशन बढ़ा, टू-व्हीलर रजिस्ट्रेशन में दिखा 6% का उछाल – auto registration increased in june compared to may two wheeler registration saw a jump of 6 percent

Auto Sector: ऑटो शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी का मूड है। इसके कुछ संकेत वाहन रजिस्ट्रेशन (VAHAN REGISTRATION के आंकड़ों से भी मिल रहे हैं। जून 1 से 19 के बीच का सालाना आधार पर VAHAN रजिस्ट्रेशन आंकड़ा को देखें तो टू-व्हीलर सेगमेंट में जोरदार उछाल देखने को मिला है। टू-व्हीलर में रजिस्ट्रेशन में 6% की जोरदार ग्रोथ देखने को मिली।

VAHAN रजिस्ट्रेशन आंकड़े के मुताबिक सभी सेगमेंट में टू-व्हीलर ने आउटपरफॉर्म किया। पैसेंजर व्हीकल को छोड़कर बाकी सभी सेगमेंट में ग्रोथ दिखी है।

1 जून से 19 जून तक के वाहना डाटा के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल रजिस्ट्रेशन में साल-दर-साल आधार पर 5.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। सबसे ज्यादा ग्रोथ 2-व्हीलर सेगमेंट में दिखी है। 1 जून से 19 जून के बीच 2-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि कमर्शियल व्हीकल और 3-व्हीलर के रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

हालांकि पैसेंजर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई है। 1 जून से 19 जून के बीच पैसेंजर व्हीकल केरजिस्ट्रेशन में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी के लिहाज से देखें तो जून 2024 के मुकाबले के 19 जून तक Royal Enfield ने 40,433 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया है जबकि TVS Motor ने 1,65,397 वाहन, Ashok Leyland ने 7,732 वाहन, M&M Auto में 37,505 वाहनों का रजिस्ट्रेशन और M&M Tractor ने 17,360 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया है

Read More at hindi.moneycontrol.com