मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी (Bollywood Actress Diana Penty) ने अपने रिलेशनशिप और शादी पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह पिछले 12 सालों से डायमंड बिजनेसमैन हर्ष सागर (Diamond Businessman Harsh Sagar) के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वे दोनों मुंबई में साथ रहते हैं, लेकिन उन्हें शादी की कोई जल्दबाजी नहीं है। बता दें कि डायना पेंटी 39 साल की हैं।
पढ़ें :- Video-हुमा कुरैशी का आइटम सॉन्ग गाना ‘दिल थाम के’ रिलीज, देखें वीडियो …
डायना ने हौटेरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा,कि हां, मैं सिंगल नहीं हूं। मैं छत पर चढ़कर इसका ऐलान नहीं करूंगी, लेकिन हम 12 साल से साथ हैं और एक-दूसरे को 22 साल से जानते हैं, जो मेरी जिंदगी का आधा हिस्सा है। भले ही हम शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन मेरे दिमाग में मैं शादीशुदा हूं। रिश्ता उतना ही अहम है।
डायना ने यह भी बताया कि दोनों परिवार बेहद समझदार हैं और शादी के लिए कोई दबाव नहीं डालते हैं। डायना बोलीं,कि हम साथ रहते हैं, हमारे पास एक डॉग भी है। सबको पता है कि हम साथ हैं। शादी नहीं हुई तो क्या, रिश्ता तो है, बस कागज पर नहीं है।
डायना पेंटी ने साल 2012 में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी सादगी और दमदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में एक चुलबुली और आज़ाद ख्याल लड़की का किरदार निभाया, जिसे काफी सराहा गया। वे ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में एक गंभीर और जिम्मेदार अफसर की भूमिका में दिखीं। इसके अलावा उन्होंने ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘शिद्दत’ और ‘सेल्फी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
पढ़ें :- VIDEO-बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को कालोज ने किया इग्नोर,यूजर्स बोले-ये नई जया बच्चन हैं…
Read More at hindi.pardaphash.com