Gorakhpur Link Expressway : अब दो घंटे में तय होगा आजमगढ़ से गोरखपुर सफर, आज से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

आजमगढ़। बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 7283.28 करोड़ की लागत से पूरा हो गया है। शुक्रवार से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। 91.35 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर को न सिर्फ राजधानी लखनऊ से जोड़ेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आजमगढ़ के सलारपुर में इसका लोकार्पण कर दिया है।

पढ़ें :- Gorakhpur Link Expressway : सीएम योगी ने गोरखपुर एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण, बोले-आजमगढ़ आतंक का नहीं अदम्य साहस का गढ़ बना

बल्कि प्रदेश की आधारभूत संरचना में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। वहीं गोरखपुर पहुंचने में पांच नहीं महज दो घंटे लगेंगे। आजमगढ़ मुख्यालय (Azamgarh Headquarters) से गोरखपुर की दूरी 100 किमी है। वहीं फूलपुर तहसील के चकिया सलारपुर से गोरखपुर की दूरी 160 किमी थी। अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway)  को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) में जोड़ दिया गया है तो यह दूरी जहां आजमगढ़ से बढ़ रही है तो वहीं, चकिया सलारपुर से यह दूरी 70 किमी घट गई है।

 एक्सप्रेस-वे होने के कारण यात्रा सुगम होगी

हालांकि आजमगढ़ से करीब 60 किमी दूरी बढ़ी तो जरूर, लेकिन एक्सप्रेस-वे होने के कारण यात्रा सुगम होगी और तेज गति से वाहन चलाते हुए कम समय में गोरखपुर पहुंच सकते हैं। वर्तमान में आजमगढ़ से गोरखपुर की 100 किमी की दूरी पांच घंटे में तय होती थी, लेकिन अब यह डेढ़ से दो घंटे में तय हो सकेगी। वहीं फूलपुर तहसील (Phoolpur Tehsil) क्षेत्र से भी इतना ही समय लगेगा। लोकार्पण से लोगों की यात्रा सुगम होगी।

पढ़ें :- नए दौर के अनुरूप चलाने होंगे तकनीकी पाठ्यक्रम, साइबर सिक्योरिटी  प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा रोजगार : सीएम योगी

Read More at hindi.pardaphash.com