union home minister amit shah addresses maccia function in mumbai eknath shinde shivsena bal thackeray

Union HM Amit Shah in Mumbai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (20 जून) को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दौर पर थे. अपने मुंबई दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर (MACCIA) के नवनिर्मित मुख्यालय भवन का शुभारंभ और राज्य स्तरीय सहकारी औद्योगिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी शिवसेना का भी जिक्र किया.

MACCIA के समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी को दिखा दिया है कि असली शिवसेना कौन है.” अमित शाह की यह टिप्पणी क्रमशः शिवसेना और शिवसेना (उबाठा) कहे जाने वाले एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुटों की ओर से अविभाजित पार्टी के स्थापना दिवस मनाए जाने के एक दिन बाद आई है.

शिंदे की शिवसेना ने शिवसेना (उबाठा) के 36 उम्मीदवारों को पिछले साल चुनाव में हराया था

पिछले साल नवंबर महीने में 288-सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि शिवसेना (उबाठा) को केवल 20 सीट ही मिल पाई थीं. 36 सीट पर शिवसेना के उम्मीदवारों ने शिवसेना (उबाठा) के उम्मीदवारों को हराया था.

आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में शिवसेना गुटों के बीच दिखेगी टकराव

राज्य भर में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में शिवसेना गुटों के बीच की लड़ाई और भी तीखी होने वाली है, खासकर देश के सबसे अमीर नगर निकाय मुंबई में, जो कई दशकों तक अविभाजित शिवसेना का गढ़ रहा है.

जून 2022 में बाला साहेब ठाकरे की स्थापित पार्टी हुई थी विभाजित

उल्लेखनीय है कि बाला साहेब ठाकरे की स्थापित पार्टी जून 2022 में तब विभाजित हो गई, जब शिंदे ने बगावत कर दी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार को गिरा दिया. तब से दोनों गुट बाल ठाकरे की विरासत पर दावा करते रहे हैं और खुद को असली शिवसेना बताते रहे हैं.

Read More at www.abplive.com