PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीवान के जसौली गांव पहुंचे। कार्यक्रम स्थल तक वो खुली जीप में सवार होकर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। पीएम मोदी को देखकर लोगों ने खूब नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। साथ ही लालू परिवार पर भी जमकर निशाना साधा।
पढ़ें :- भीड़ जुटाने के लिए लगाया गया प्रशासन को, PM मोदी या CM नीतीश कुमार जन नेता नहीं: तेजस्वी यादव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, पीएम मोदी जो सौगात देने जा रहे हैं, उससे बिहार के लोगों को काफी फायदा पहुंचा है। आप सबको मालूम हैं न जी, 2005 के बाद जब से एनडीए की सरकार बनी तब हमलोगों ने काफी काम किया। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए पूछा कि इससे पहले वो लोग थे तो उन्होंने क्या किया? उनके समय बिहार का क्या हाल था? उन्होंने कोई काम नहीं किया था और आज ये लोग अनाप-शनाप प्रचार करने में जुटे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
इसके साथ ही कहा कि, पहले लोग शाम होने के बाद अपने घर से नहीं निकल पाते थे। हमने महिलाओं को आरक्षण दिया। जब भी हमें मौका मिला हमने प्रदेश में विकास का काम किया। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पर ध्यान दिया। पुल और पुलियों का निर्माण करवाया। सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने बजट में बिहार को विशेष पैकेज दिया। मखाना, एयरपोर्ट, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की। यह बहुत खुशी की बात है।
पढ़ें :- पंजे और लालटेन वालों ने ऐसी लूट-खसोट मचाई की गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई…RJD और कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी
Read More at hindi.pardaphash.com