Police Discloser murder case of mother and daughter in Kishanganj ANN

Kishanganj Murder Case: किशनगंज पोठिया थाना क्षेत्र के तैयबपुर के तेली बस्ती गांव में बुधवार की रात 23 वर्षीय महिला अंसरी बेगम और उनकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी राहत प्रवीन की हत्या की घटना का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. मामले में पुलिस ने गुरुवार की रात को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मां बेटी की हत्या को घटना का उद्भेदन घटना के 24 घंटे के अंदर किया गया है. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के अनुश्रवण में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. आरोपी मृतका के ससुर फारुक आलम तेलीभीट्टा तैयबपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है.

साथ ही मृतका के देवर एहसान अलम तेलीभीट्टा तैयबपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है. घटनास्थल से खून लगा दबिया भी बरामद किया गया है. आगे स्पीडी ट्रायल चलवाकर कर दोनों आरोपियों को सजा दिलवाई जाएगी. तकनीकी साक्ष्य संकलन, बायोलॉजिकल साक्ष्य संकलन एवं अनुसंधान के क्रम में घटना का उद्भेदन किया गया. 

जांच के क्रम  में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त हत्याकांड में मृतका के ससुर आरोपी फारुख आलम के जरिए लंबे समय से अपनी बहु अंसरी बेगम पर अनैतिक दबाव डाला जा रहा था. उसके छोटे पुत्र आरोपी एहसान आलम के जरिए अपने विधवा भाभी के साथ शादी के लिए दबाव दिया जा रहा था.

जब मृतका अंसरी बेगम ने उनके प्रस्तावों को बार-बार ठुकरा दिया. इसी कारण एहसान आलम ने अपने पिता फारुख आलम के साथ मिलकर अनसरी बेगम एवं उनकी पुत्री की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी. दोनों आरोपी पिता पुत्र इतने शातिर थे कि घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी. इसके लिए घटना से पहले ही कमरे के वेंटिलेटर को तोड़ दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी दरवाजे को अंदर से बंद छोड़कर वेंटिलेटर और छत के ऊपरी भाग से बाहर निकल गए थे.

 

Read More at www.abplive.com