साइकिल से ब्रिटेन के एयरबेस में घुसकर सैन्य विमानों को पहुंचाया नुकसान, इजराइल के लिए ये नई आफत कौन?

Iran Israel War : इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। एक ओर जहां इजराइल के समर्थन में कई देश खड़े हैं, वहीं ईरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ता दिखाई दे रहा है। इसी बीच ब्रिटेन के एक एयरबेस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स साइकिल से एयरबेस में दाखिल होकर सैन्य विमानों को नुकसान पहुंचाता दिखाई दे रहा है।

दरअसल, एयरबेस में घुसपैठ करने वाला कोई और नहीं बल्कि फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ता बताया जा रहा है। यह व्यक्ति ‘फिलिस्तीन एक्शन’ नामक समूह से जुड़ा है। उसने ब्रिटेन के सबसे बड़े एयरबेस आरएएफ ब्रिज नॉर्टन में घुसकर दो सैन्य विमानों पर स्प्रे पेंट कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।

—विज्ञापन—

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि साइकिल सवार शख्स विमान पर और उसके टर्बाइन पर लाल रंग से स्प्रे करता है, रनवे पर भी पेंट करता है और फिर वहां फिलिस्तीनी झंडा लगा देता है। यह वीडियो ‘फिलिस्तीन एक्शन’ के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर साझा किया गया है।

वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा गया है कि “फिलिस्तीन एक्शन ने RAF ब्रिज नॉर्टन एयरबेस में घुसपैठ कर दो सैन्य विमानों को नुकसान पहुंचाया। साइप्रस स्थित RAF अक्रोटिरी बेस से रोज उड़ानें रवाना होती हैं, जो गाजा में नरसंहार के लिए हथियार पहुंचाती हैं।”अब सवाल उठ रहा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा वाले एयरबेस में यह शख्स इतनी आसानी से कैसे दाखिल हो गया? क्या सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक हुई है?

यह भी पढ़ें : ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का यूपी के इस गांव से क्या नाता? 1830 से जुड़ी है इनसाइड स्टोरी

ईरान से खाली हो रहे दूतावास

स्विस विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने इजरायल के साथ चल रहे तीव्र संघर्ष के बीच ईरान में अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। उसने जानकारी दी है कि उसके सभी अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकल चुके हैं और सुरक्षित हैं।

 

Read More at hindi.news24online.com