RJ Mahvash gave befitting reply to people who say that his career was made because of Yuzvendra Chahal | युजवेंद्र चहल ने इसका करियर बना दिया

RJ Mahvash Viral Video: आरजे महवश पिछले काफी दिनों से इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है. वहीं आईपीएल में भी महवश हमेशा चहल की टीम को सपोर्ट करती दिखी. इससे दोनों के अफेयर की चर्चा और तेज कर दी. इसी बीच महवश को एक वेब सीरीज में भी देखा गया. जिसके बाद लोग कहने लगे कि चहल की वजह से महवश का करियर बन गया. ऐसा कहने वालों को अब महवश ने एक वीडियो शेयर कर जमकर फटकार लगाई है.

आरजे महवश ने लगाई ट्रोलर्स को लताड़

आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसकी शुरुआत में वो कहती हैं कि, ‘मैं 2019 से क्रिकेट की पीच पर हूं.’ इसके बाद एक्ट्रेस ने वीडियो में अपनी काम की झलक दिखाई. उनका एक प्रोडक्शन हाउस है. जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘सेक्शन 108’ समेत कई फिल्में बन चुकी हैं. वीडियो में वो सलमान खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक कई स्टार्स के इंटरव्य़ूज लेती नजर आई. साथ ही कई शोज में अवॉर्ड्स लेती हुई भी दिखाई दे रही हैं.


अवॉर्ड्स लेने में मेहनत लगती है

इसके बाद महवश कहती हैं कि ‘लोग कहते हैं कि इस बंदी में टैलेंट क्या है तो बता दूं कि मैं साइंटिस बाप की बेटी हूं और दो किताब लिख चुकी हूं. अवॉर्ड्स लाने के लिए मेहनत लगती है. मैं सिर्फ प्रैंक व्यूज के लिए करती थी.मोस्ट व्यूज रील्स के टॉप 10 में रह चुकी हूं.’

‘युजी मेरा दोस्त है और मैं चिल्लाकर बताऊंगी’

वहीं युजवेंद्र चहल पर बात करते हुए आरजे महवश ने कहा कि, ‘अगर मेरा कोई दोस्त बड़े मुकाम पर है. तो मैं चिलाकर उसके बारे में बात करूंगी. अगर तुम्हारा होता तो तुम भी करते और जिसके साथ बैठती हूं, उन्हीं की तो बातें करूंगी ना. मेरे कई ऐसे दोस्त भी हैं. जिनके घर के किराए भी मैंने भरे हैं. तो मेरे गरीब दोस्तों के बारे में तो आप बात ही नहीं करते. मैं फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर कंटेंट क्रिएटर, रेडियो जॉकी, होस्ट सब कर चुकी हूं. मेरा करियर बहुत लंबा है और बैंक बैलेंस दिखा दिया ना तो..’ इसके बाद एक्ट्रेस हंसते हुए वीडियो खत्म कर देती हैं.

ये भी पढ़ें –

ओवरसाइज ब्लेजर संग स्कर्ट पहने स्पॉट हुईं सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले – ‘बेकार लग रही..’

 

Read More at www.abplive.com