Video : हरदोई मेडिकल कॉलेज में बिजली गुल, जनरेटर बंद, हाथ में पंखा और टॉर्च से रोशनी के सहारे मरीज

हरदोई । यूपी के हरदोई जिले मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) में सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया है। यहां न बिजली है और न ही जनरेटर काम कर रहा है। मरीजों के साथ मौजूद एक हाथ में पंखा पकड़े हैं तो दूसरे हाथ में टोर्च। इस दृश्य को देखने के बाद योगी सरकार की स्वास्थ व्यवस्था सवालों के घेरे में है।

पढ़ें :- सत्यपाल मलिक, बोले- मेरे पास दौलत होती तो मैं प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाता इलाज , हालात नाजुक

वायरल वीडियो (Viral Video) हरदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) के ICU वार्ड का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बिजली गुल है, तीमारदार हाथ से पंखा झलकर अपने मरीज को राहत देने की कवायद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज की अलग लाइन होने के बावजूद बिजली की कटौती जारी है।

कांग्रेस पार्टी ने लिखा कि यूपी के हरदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) का हाल देखिए वार्ड में बिजली नहीं है, मरीज और तीमारदार गर्मी से तड़प रहे हैं, बेना डोलाने को मजबूर हैं। ये है 4 ट्रिलियन इकॉनमी की सच्चाई। जहां प्रचार पर करोड़ों फूंके गए, लेकिन जमीन पर ढेले भर का काम नहीं हुआ। जनता तड़प रही और नेता मशरूम खा रहा है।

सिस्टम की इस बदहाली का खामियाजा मरीज उनके साथ मौजूद तीमारदार डॉक्टर सब भुगत रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि UP में BJP-आदित्यनाथ का राज, प्रदेश की व्यवस्थाएं बदहाल। यह डरावना दृश्य हरदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) के ICU वॉर्ड का है। यहां कई मरीज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं लेकिन अस्पताल में लाइट ही नहीं है। योगी जी पूरे प्रदेश में फैली इन अव्यवस्थाओं की वजह से हर रोज कई मरीजों की मृत्यु हो रही है। ऐसे में आपको कोई फर्क क्यों नहीं पड़ रहा?

पढ़ें :- सीएम योगी पहुंचे लोकबंधु अस्पताल, बीमार मानसिक मंदित बच्चों का जाना हाल, 27 का चल रहा इलाज और चार की मौत
पढ़ें :- यूपी की स्वास्थ्य सेवा बेहाल, 200 बेड का तिलोई मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और संविदा के भरोसे, अमेठी में 11 PHC पर एक भी MBBS नहीं

 

 

Read More at hindi.pardaphash.com