Akhilesh Yadav counterattack on CM Yogi Adityanath D Company and Dawood gang Statement

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार (20 जून) को आजमगढ़ दौरे पर रहे, यहां से उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही सीएम योगी ने इस दौरान डी कंपनी और दाउद गैंग का जिक्र किया. वहीं अब सीएम योगी के इस डी कंपनी वाले बयान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.

सपा चीफ अखिलेश यादव से प्रेस कॉनफ्रेंस में जब पूछा कि सीएम योगी ने हाल ही में कहा है कि आपने एक सांसद को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन उन्होंने कोई विकास नहीं किया. सीएम योगी ने कहा कि डी कंपनी से समझौता करते थे क्या ऐसा है. इस सवाल के जवाब पर अखिलेश यादव ने कहा डी कंपनी को एक्सप्लेन कर दो तो हम बताएं डी कंपनी कौन सी है. डेवलपमेंट कंपनी भाई आप डी कंपनी किसको बोल रहे हैं कहा नहीं, डी कंपनी कौन होती है, डी कंपनी किसने रोका है.

डी कंपनी किसको बोलते हैं?

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा आप डी कंपनी किसको बोलते हैं, उनका मीडिया एडवाइजर जिसने हमारे खिलाफ पैसे देकर प्रेस के लोगों में चलवाया न्यूज, उसका नाम एक्सपोज हो गया. याद कीजिए नाम सब जान गए सब पत्रकार जानते हैं उसका नाम, उसका लेनदेन तो डी कंपनी से ही था. इसलिए उन्हें डी कंपनी याद आ रही है बताओ डी कंपनी से लेनदेन था कि नहीं था डी कंपनी से लेन देन था और जमीनी लेनदेन है, जमीनी रिश्ते हैं. ऐसे वैसे रिश्ते नहीं है जमीनी रिश्ते हैं और जिससे रिश्ते वो कहां है कंपनी वाला किस देश में है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किसी ने नहीं मांगा- अखिलेश यादव

वहीं अखिलेश ने कहा कि जिससे लिंक हुआ है वो हाईवे किसका बनाया हुआ है वह नेता जी की वजह से बना था. मैं आज आपको बता दूं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किसी ने नहीं मांगा किसी भी नेता ने नहीं मांगा किसी भी पॉलिटिकल व्यक्ति ने नहीं मांगा किसी भी प्रेस के साथी ने नहीं मांगा. जब आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे बन गया पूरा उस समय नेताजी की वजह से क्योंकि आजमगढ़ की जनता ने नेताजी को लोकसभा चुनकर के भेजा था. आजमगढ़ को जोड़ने के लिए और गाजीपुर को जोड़ने के लिए और बलिया को जोड़ने के लिए मैंने खुद उसका अनाउंस किया था. विधानसभा के सामने सभी कैबिनेट मंत्रियों ने हमने सबने मिलकर के शिलान्यास किया था.

क्या बोले थे सीएम योगी

आजमगढ़ में सीएम योगी ने आज (20 जून) को कहा था कि वे विकास नहीं करते थे वे तो मुंबई की डी कंपनी को पालते, डी कंपनी को दाऊद गिरोह को पालते थे. पार्टनरशिप करते थे उनके साथ मिलकर के बंदर बांट करते थे सुरक्षा में सेंध लगाते थे कोई आतंकी वारदात होती थी बदनाम आजमगढ़ होता था पहचान का संकट मेरे इन नौजवानों के सामने आता था.

Read More at www.abplive.com