Lauren Gottlieb Wedding Photos: फेमस फिल्ममेकर रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD में नजर आईं एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स से शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने इसी महीने यानि 11 जून को इटली के टस्कनी में क्रिश्चियन वेडिंग की. दोनों की शादी बेहद प्राइवेट थी. जिसमें उनकी फैमिली और खास दोस्त पहुंचे. एक्ट्रेस ने अब इसकी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
व्हाइट गाउन में दुल्हन बनीं एक्ट्रेस
लॉरेन गॉटलिब एक अमेरिकी एक्ट्रेस और डांसर हैं. जिन्होंने फिल्म फिल्म ABCD में अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीता था. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ड्रीम वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस दुल्हन बनकर काफी ज्यादा खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने क्रिश्चियन वेडिंग की है. इसलिए वो ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन में टोबियास जोन्स दुल्हन बनीं. इसमें वो बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं.
शादी के बाद पति संग किया लिपलॉक
लॉरेन ने इन तस्वीरों में अपनी एंट्री से लेकर शादी की कस्में खाने तक की झलक फैंस को दिखाई. शादी पहाड़ों के बीच एक खूबसूरत लोकेशन पर हुई थी. जिसके लिए व्हाइट और लाइट पिंक फूलों से डेकोरेशन की गई थी. वहीं एक फोटो में वो अपने पति संग रोमांटिक होती दिखी. दोनों ने शादी के बाद लिपलॉक किया. उनकी ये केमिस्ट्री अब सोशल मीडिया पर आग लगा रही है.
तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने लिखा प्यार भरा नोट
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘मिस्टर और मिसेज जोन्स, 11.06.2025. टस्कन की एक पहाड़ी पर, अपने दिलों को खोलकर,हमने हमेशा के लिए एक-दूसरे से वादा किया. एक-दूसरे से शादी करना हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन था. ये खुशी थी, ये शांति थी, ये वो सब कुछ था जिसका हमने कभी सपना देखा था..’
ये भी पढ़ें –
आमिर खान के बेटे को सलमान खान के बॉडीगार्ड ने मारा धक्का, ‘सितारे जमीन पर’ के प्रीमियर का वीडियो वायरल
Read More at www.abplive.com