Google Messages में नए फीचर
Google Messages में डिलीट फॉर एवरीवन ऑप्शन पर भी कुछ महीनों से काम चल रहा है। इसे सबसे पहले फरवरी में ऐप के कोड में देखा गया था। कंपनी ने इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया था। अब इसे Google Messages ऐप में बड़े स्तर पर उपलब्ध करा दिया गया है। किसी मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करने पर और फिर ट्रैश बटन पर टैप करने से दो ऑप्शन डिलीट फॉर एवरीवन और डिलीट फॉर मी आते हैं। पहला ऑप्शन इसे भेजने वाले और रिसीवर दोनों के डिवाइस से हटा देता है।
हालांकि, यह RCS चैट तक ही सीमित है और सभी यूजर्स के लिए नॉन RCS मैसेज हटाए नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा Google Messages ऐप के पुराने वर्जन को चलाने वाले डिवाइस पर मैसेज अभी भी नजर आ सकते हैं। चैट पेज के लिए एक और नया फीचर इसमें मदद करता है जो उन कॉन्टैक्ट को दिखाता है जिनके फोन पर RCS चालू है। इस बीच Google ने मैसेज ऐप पर स्नूज नोटिफिकेशन फीचर भी पेश किया है। ऐप के होम पेज से किसी कंवर्सेशन पर लॉन्ग प्रेस करने पर एक नई विंडो खुलती है, जिसमें अलग-अलग समय अवधि दिखती है। यूजर्स एक घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे और हमेशा के लिए बातचीत के लिए नोटिफिकेशन स्नूज करना चयन कर सकता है। इसके बाद बातचीत ग्रे हो जाएगी, जिसके नीचे चयनित समय या तारीख नजर आएगी।
Google का कहना है कि अन्य मेंबर्स को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि आपने चैट के लिए नोटिफिकेशन स्नूज किया है। यूजर्स स्नूज को अनडू करने के लिए स्टेप्स को रिपीट कर सकते हैं। जून 2025 के लिए Google Messages अपडेट के तौर पर टेक दिग्गज ने RCS ग्रुप चैट के लिए पर्सनलाइजेशन की भी घोषणा की है, जहां यूजर्स इसके लिए एक कस्टम आइकन और यूनिक नाम सेट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com