Devotees surprised know real name of Premanand Maharaj Kanpur connection Baba of Vrindavan

Premanad Maharaj Real Name: वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के प्रेमानंद महाराज अपने सरल और भक्ति भाव के कारण लाखों लोगों की दिल में निवास करते हैं. उनके प्रवचन समाज में लाखों लोगों को मार्गदर्शन प्रदान करने का काम करती है. हाल ही में प्रेमानंद महाराज ने अपने असली नाम और मूल निवास के बारे में बता कर सभी को चौंका दिया है. जिसके बाद हर कोई उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानने चाहता है.

प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों के साथ प्रतिदिन प्रवचन का कार्यक्रम करते हैं. इस दौरान लोग उनके पास अपनी व्यक्तिगत समस्या को लेकर सवाल करते है. उन्हीं में से एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से बातचीत के दौरान पूछा कि, ‘महाराज जी आप कानपुर के रहने वाले हैं?’ जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, मैं कानपुर का रहने वाला नहीं हुं. कानपुर का रहने वाला अनिरुद्ध कुमार पांडे था. और आप जिससे बात कर रहे हैं वो वृंदावन का प्रेमानंद गोविंद सारण हैं.

टीवी एक्टर ने बताई अपनी समस्या
हाल ही में प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए टीवी एक्टर पारस छाबड़ा उनके आश्रम पहुंचे थे. जहां पारस छाबड़ा ने प्रेमानंद महाराज से अपनी समस्या को साझा करते हुए कहा था कि मेरे ऊपर किसी ने काला जादू किया था, लेकिन जब से मैंने राधा नाम का जप करना शुरू किया सबकुछ सही हो गया है. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने उन्हें सत्कर्म के मार्ग पर चलने की सलाह दी.

प्रेमानंद महाराज अपने उपदेशों से लाखों लोगों की समस्या को हल करते हैं. वृंदावन में उनसे मिलने के लिए रोजाना केलि कुंज आश्रम में भक्त आते हैं. अभी कुछ समय पहले ही उनके आश्रम में क्रिकेट जगत की बड़ी हस्ती विराट कोहली अपने परिवार के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए आए थे. उनके भक्तों में राजनीति, फिल्मी, खेल समेत तमाम जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल है.

Read More at www.abplive.com