एअर इंडिया फ्लाइट्स में क्यों कर रही है कटौती? 20 इंटरनेशनल रूट्स पर 15 जुलाई तक रद्द रहेंगी उड़ानें

Air India International Flights Inside Story: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को लंदन की फ्लाइट-AI171क्रैश होने के बाद एअर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है। एअर इंडिया ने आदेश जारी किया है कि कंपनी उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व में स्थित शहरों को जोड़ने वाले 20 इंटरनेशनल रूटों पर 38 साप्ताहिक उड़ानों की संख्या में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी है। उड़ानों की कटौती 21 जून से 15 जुलाई के तक लागू रहेगा। दिल्ली-नैरोबी, अमृतसर-लंदन गैटविक और गोवा मोपा-लंदन गैटविक रूट की उड़ानें निलंबित कर दी हैं।

जिन यात्रियों ने काटी गई फ्लाइट्स में सीट बुक कर ली थी, उन यात्रियों से संपर्क करके उनकी पसंद के अनुसार वैकल्पिक उड़ान में या तो उनकी सीट बुक कराई जाएगी या फिर उन्हें रिफंड किया जाएगा। कंपनी ने उड़ानों में कटौती करने के पीछे की वजह एयरलाइंस के ऑपरेशन्स को स्थिर बनाए रखना बताया है। एयरलाइंस के कामकाज को बेहतर बनाना और यात्रियों की परेशानी को कम करना भी इस फैसले का मकसद है, लेकिन एयरलाइंस के फ्लाइट्स में कटौती करने के पीछे कई वजहें हैं, आइए जानते हैं…

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें:पत्नी की अस्थियां बहाने आया था लंदन से भारत, खुद बन गया राख… अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में गंवाई जान

बोइंग के विमानों की सुरक्षा जांच

एअर इंडिया ने ‘वाइड बॉडी एयरक्राफ्टस’ की उड़ानों में कटौती की है। इन विमानों को लंबी दूरी वाली यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह विमान साइज में विशालकाय होते हैं। एयर इंडिया के पास बोइंग-787 ड्रीमलाइनर प्लेन हैं, जो वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट्स हैं। गुजरात के अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश हुआ है, वह बोइंग-787 ड्रीमलाइनर प्लेन ही थी। हादसे के बाद DGCA ने बोइंग-787 विमानों की जांच के आदेश दिए हैं। 26 विमानों की जांच हो चुकी है, लेकिन बाकी विमानों की जांच जुलाई महीने तक पूरी होगी, इसलिए एअर इंडिया ने बोइंग-787 ड्रीमलाइनर प्लेन की उड़ानें कैंसिल कर दी हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें:‘शवों के लिए धक्के खाने पड़ रहे’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतक अयूब के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

अभी बंद है ईरान का हवाई क्षेत्र

एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट्स में कटौती होने की एक वजह ईरान के हवाई क्षेत्र का बंद होना भी है। मध्य पूर्व में राजनीतिक तनाव और संघर्ष चल रहा है। ईरान और इजरायल में संघर्ष जारी है, जिस वजह से ईरान का हवाई क्षेत्र बंद है। ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने से हवाई मार्ग लंबे हो गए हैं, जिससे एअर इंडिया की लागत बढ़ गई है। इसलिए एयरलाइंस ने ईरान के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया है।

यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाना

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया की सर्विस से लोगों का भरोसा उठ गया है। पायलट्स और क्रू मेंबर्स भी डरे हुए हैं। लोग अब कंपनी की सेवाएं लेने से कतरा रहे हैं। इससे कंपनी की इमेज खराब हुई है। अपनी छवि सुधारने, फ्लाइट सर्विस और यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए एयरलाइन को कुछ बदलाव करने होंगे। यह बदलाव करने का समय लेने के लिए कंपनी ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स का काम घटाया है।

यह भी पढ़ें:अहमदाबाद प्लेन क्रैश किसकी गलती? पायलट्स बता रहे क्या हो सकती है बोइंग विमान हादसे की वजह

हादसे के बाद रद़्द हो रहीं फ्लाइट्स

बता दें कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया की उड़ानें लगातार कैंसिल हो रही हैं। 12 जून से 17 जून के बीच 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा 22 उड़ानें हादसे के अगले दिन 13 जून को कैंसिल हुई। जो उड़ानें रद्द हुईं, उनमें सबसे ज्यादा 66 बोइंग-77 प्लेन थे। कई फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। कुछ फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया तो कुछ फ्लाइट्स टेकऑफ से पहले लास्ट मिनट में कैंसिल कर दी गईं।

Read More at hindi.news24online.com