Harsh Gujral Roast Aamir Khan: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर हर जगह छाई हुई है. ये फिल्म सिनेमाघरों पर आज रिलीज हो गई है. आमिर खान से सितारे जमीन पर का जमकर प्रमोशन किया है. हर कोई उनकी इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. आमिर खान हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल के शो में गए थे. जहां पर आमिर को हर्ष ने जमकर रोस्ट किया है. हर्ष ने आमिर को रोस्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
हर्ष गुजराल के आमिर खान को रोस्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आमिर अपनी रोस्टिंग पर खुद जोर-जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
हर्ष ने उड़ाया आमिर खान का मजाक
वीडियो में हर्ष आमिर से कहते हैं- ‘सर, आपको पता नहीं है सर हमने एक बार ऑनलाइन बात भी की हुई है. लाल सिंह चड्ढा प्रमोट की थी आपने इंफ्लुएंसर्स के साथ. हां… उसका तो आपको कुछ याद नहीं होगा.’ जिसके बाद आमिर खान जोर-जोर से हंसने लगते हैं. हर्ष आगे कहते हैं- ‘आमिर सर परफेक्शनिस्ट हैं भाई. अगर अच्छी पिक्चर बना दी तो वो भी परफेक्ट बनाते हैं. और जब खराब बनाते हैं तो एकदम ही परफेक्ट बना देते हैं. देश छोड़ो… पूरी दुनिया ठग लेते हैं.’
लोगों ने किए कमेंट
हर्ष के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- क्या मजेदार शो था ये. दूसरे ने लिखा- हर्ष तुमने तो शो लूट लिया. हर्ष के इस वीडियो को खूब पसंद किया गया है. लोग इसे खूब लाइक कर रहे हैं.
सितारे जमीन पर की बात करें तो इसमें 10 दिव्यांग बच्चों की कहानी दिखाई गई है जिनके आमिर खान बास्केटबॉल कोच होते हैं. कैसे इन बच्चों को आमिर बास्केटबॉल सिखाते हैं. फिल्म हंसाने के साथ इमोशनल भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: क्या रवीना टंडन की बेटी राशा की तरह निसा देवगन भी करेंगी बॉलीवुड में एंट्री? मां काजोल ने दिया ये जवाब
Read More at www.abplive.com