Pakistan MP Mujahid Ali has raised issues like ISI Jihad and Ghazwa-e-Hind statement in Parliament

Pakistan MP Mujahid Ali: पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य मुजाहिद अली ने जाने-अनजाने में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को बेनकाब किया है. पर्दे के पीछे ISI और उसकी जिहादी मानसिकता वाले लोग जिहाद और गजवा-ए-हिंद को हवा दे रहे हैं.  मुजाहिद अली ने खुलेआम संसद में हिंदू, ईसाई, यहूदी के नरसंहार की वकालत की. इस पर पूरी संसद मेज थथपाकर सांसद की बात का समर्थन भी किया. बता दें कि गुरुवार (19 जून 2025) को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सांसद मुजाहिद अली ने एक भड़काऊ भाषण दिया, जिसमें उन्होंने गजवा-ए-हिंद  का जिक्र किया. उन्होंने धार्मिक ग्रंथों का हवाला दिया और हिंदुओं, यहूदियों और ईसाइयों को निशाना बनाने की बात कही.

मुजाहिद अली ने कहा कि गैर-मुसलमानों ने मुस्लिमों के खिलाफ फूट डालो और राज करो वाला फॉर्मूला तैयार किया है. ये लगातार इस काम को अंजाम दे रहे हैं. इसमें वह कामयाब भी हो रहे हैं. हालांकि, हमारे धार्मिक ग्रंथ में इस्लाम धर्म की रक्षा करने की बात कही गई है. इसके लिए मुसलमानों की आखिरी सभा खुरासान में होगी, जो ईरान के एक शहर का भी नाम है और अफगानिस्तान का पुराना नाम भी है. वहां से काली पगड़ी वाले लोग उठेंगे और धर्म की रक्षा करेंगे. हदीस में इस बात का सबूत भी मौजूद है. उसमें कहा गया है कि मुसलमान लोग गैर-मुस्लिम यहूदियों और ईसाइयों पर जीत हासिल करेंगे.

पाकिस्तान इस्लामी दुनिया का हेडक्वार्टर-मुजाहिद अली
नेशनल असेंबली के सदस्य मुजाहिद अली ने दावा किया कि पाकिस्तान इस्लामी दुनिया का हेडक्वार्टर है. यह सबसे बेहतरीन कैंप है. जिस तरह से हमारी वायुसेना ने भारत को जवाब दिया है, जिस तरह से उसने पलटवार किया है. वह बढ़िया है. हालांकि,  मैं आपको एक बात बता दूं ताकत के मामले में हमारा भारत से कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन कलमे की ताकत ऐसी है कि उसका वजन एटम बम से भी ज्यादा है. हमारी सेना जब दुश्मनों के सामने खड़ी होती है, वह भी तब जब सामने वाला हिंदू होता तो इसका जज्बा ही कुछ और होता है. 

Read More at www.abplive.com