Ludhiana West Assembly Seat by Election 2025 Final Voting percentage AAP Sanjeev Arora Congress Bharat bhushan Ashu BJP

Punjab Ludhiana West By-Election 2025: पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर गुरुवार (19 जून) को हुए उपचुनाव में 51.33 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज 64 प्रतिशत मतदान से काफी कम है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे तक जारी रही. मतगणना 23 जून को होगी.

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि शाम सात बजे तक इकट्ठा किए गए आंकड़ों के अनुसार 51.33 प्रतिशत मतदान हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई थी. 

इस सीट के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं और 85,371 महिलाओं एवं 10 ‘थर्ड जेंडर’ समेत कुल 1,75,469 मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल के योग्य हैं. 

CM भगवंत मान के लिए अग्नि परीक्षा!

इस उपचुनाव को भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए एक अग्नि परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने इस सीट को बरकरार रखने के लिए आक्रामक रूप से चुनाव प्रचार किया है.

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिए भी बहुत कुछ दांव पर लगा है, जिसने पहले छह बार यह सीट जीती है. उपचुनाव में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

‘आप’ उम्मीदवार संजीव अरोड़ा अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे थे. वोट डालने से पहले अरोड़ा ने फिल्लौर में गुरुद्वारा, मंदिर और दरगाह पीर में मत्था टेका था. कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु, बीजेपी उम्मीदवार जीवन गुप्ता और अकाली दल के परोपकार सिंह घुम्मण ने भी वोट डाला था.

 मतदान शुरू होने से पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मतदाताओं से उपचुनाव में वोट डालने की अपील करते हुए कहा था कि क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए आप अपना कर्तव्य जरूर निभाएं.

उपचुनाव में किस पार्टी से कौन उम्मीदवार?

सत्तारूढ़ ‘आप’ ने उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है. लुधियाना के उद्योगपति अरोड़ा (61) सामाजिक कल्याण कार्य करने के लिए भी जाने जाते हैं. वह ‘कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट’ संचालित करते हैं. अरोड़ा 2022 से राज्यसभा के सदस्य हैं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु (51) पर दांव लगाया है. 

भारत भूषण आशु 2012 और 2017 में दो बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं. उन्हें 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में गोगी ने 7,512 मतों के अंतर से हराया था. बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को मैदान पर उतारा है, जो पंजाब में बीजेपी की कोर कमेटी के सदस्य हैं.

वह इससे पहले पार्टी की प्रदेश इकाई के महासचिव रह चुके हैं. अकाली दल ने उपचुनाव के लिए परोपकार सिंह घुम्मण को अपना उम्मीदवार बनाया है. पेशे से वकील घुम्मण यहां लुधियाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं.

Read More at www.abplive.com