salman khan get annoyed at sitaare zameen par screening with paparazzi says ek toh mai interview de raha hun

Salman Khan Annoyed: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म की 19 जून को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई ती जिसमें बॉलीवुड के सभी सेलेब्स शामिल हुए थे. शाहरुख खान, सलमान खान, विक्की कौशल समेत कई कलाकार स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. इस खास मौके पर सलमान खान आमिर के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आए. उन्होंने आमिर को गले लगाया और हंसी-मजाक भी किया. सोशल मीडिया पर सलमान और आमिर के रिएक्शन वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें सलमान खान पैपराजी पर चिढ़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.

सलमान खान जब आमिर खान की सितारे जमीन पर की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे तो उन्हें देखकर पैपराजी खूब चिल्लाने लग गए गए थे. सलमान आमिर की तारीफ में कुछ बोलना चाह रहे थे मगर उन्हें बीच में टोक दिया जा रहा था जिसकी वजह से वो चिढ़ गए थे. सलमान खान का ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है.


सलमान खान को आया गुस्सा
पैपराजी के चिल्लाने पर सलमान खान कहते हैं- ‘एक तो मैं इंटरव्यू दे रहा हूं तुम लोगों को, तुम लोग ले नहीं रहे हो.’ सलमान उस समय सितारे जमीन पर के बारे में कुछ कहना चाहते हैं मगर चिल्लाने की वजह से वो अपनी बात कह नहीं पा रहे थे. हालांकि जब बाद में पैपराजी ने चिल्लाना कम किया तो सलमान ने अपनी बात उनसे कही.

सितारे जमीन पर की बात करें तो इसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. साथ ही 10 दिव्यांग बच्चों की कहानी दिखाई गई है. ये आमिर की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है. तारे जमीन पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. अब सितारे जमीन पर क्या धमाल मचा पाती है ये देखना होगा.

ये भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Collection Day 14: खूब छापे नोट फिर भी बजट वसूलने से कोसो दूर ‘हाउसफुल 5’, अब ‘सितारे जमीन पर’ ने आते ही बिगाड़ा खेल

Read More at www.abplive.com