OnePlus Bullets Wireless Z3 Launched in India with 36 Hours battery life Price Rs 1699

OnePlus ने भारतीय बाजार में OnePlus Bullets Wireless Z3 को लॉन्च कर दिया है। वायरलेस ईयरफोन में 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर हैं। इनमें 36 घंटे तक चलने वाली बैटरी दी गई है। ईयरफोन IP55 रेटिंग से लैस है। यहां हम आपको OnePlus Bullets Wireless Z3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus Bullets Wireless Z3 Price

OnePlus Bullets Wireless Z3 की कीमत 1,699 रुपये है। Bullets Wireless Z3 दो कलर ऑप्शन मैम्बो मिडनाइट और सांबा सनसेट में उपलब्ध है। यह वायरलेस ईयरफोन बिक्री के लिए 24 जून, 2025 को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगी। इनकी बिक्री OnePlus की ऑफिशियल साइट, ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart के साथ अन्य रिटेल आउटलेट पर होगी।

OnePlus Bullets Wireless Z3 Specifications

OnePlus Bullets Wireless Z3 में बेहतर बेस के लिए बेसवेव एल्गोरिदम के साथ 12.4 मिमी डायनेमिक ड्राइवर हैं। इसमें स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन फिनिश डिजाइन दिया गया है। OnePlus 3D स्पेटियल ऑडियो सपोर्ट मिलता है। क्लियर कॉल के लिए AI बेस्ड एनवायरमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट करता है। इसमें ब्लूटूथ 5.4 शामिल है जो कि 10 मीटर तक की रेंज प्रदान करती है।

कंफर्ट के लिए इसमें मैग्नेटिक कंट्रोल है। इंस्टेंट पेयरिंग के लिए Google फास्ट पेयर सपोर्ट है। 50 प्रतिशत वॉल्यूम पर 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक है, जिसमें 21 घंटे तक का कॉल समय मिलता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो 10 मिनट का यूएसबी-सी फास्ट चार्ज 27 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। यह पानी और पसीने से बचाव के लिए IP55 रेटिंग से लैस है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com