sitaare zameen par box office Collection would get bumper hike due to salman khan and shah Rukh Khan

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सितारे जमीन पर’ की 20 जून को रिलीज से पहले 19 जून को स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स आए लेकिन सबसे खास बात ये रही कि इस स्क्रीनिंग में भाईजान यानी सलमान खान भी पहुंचे.

सलमान खान ने सिर्फ पहुंचे बल्कि वो एकदम जॉली मूड में भी दिखे और आमिर खान के साथ तो छोड़िए पैप्स के साथ भी हंसी मजाक करते दिखे. आमिर खान की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान की उपस्थिति मिस्टर परफेक्शनिस्ट के लिए कई मायनों में खास है.


सलमान खान की उपस्थिति आमिर के लिए कितनी फायदेमंद

आमिर खान भले ही बेहतरीन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका फिल्मी करियर पिछले 8 सालों से डांवाडोल रहा है. आमिर खान की लास्ट हिट फिल्म साल 2017 की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रही है. इसके बाद ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ दो सुपरफ्लॉप देने के बाद आमिर को एक बड़ी हिट की जरूरत है.

आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों में एक्साइटमेंट है और उन्हें कुछ नया मिलने की उम्मीद है. तो इस वजह से भी फिल्म को बढ़िया ओपनिंग और बाद में अच्छी कमाई का फायदा मिल सकता है. हालांकि, ऐसे समय में सलमान खान का उनके साथ दोस्त की तरह खड़े रहना उनके लिए और भी फायदेमंद होने वाला है.

सलमान की भले ही पिछली कुछ फिल्में बड़ी हिट न बनी हों, लेकिन उनके जैसी फैन फॉलोविंग शायद ही किसी दूसरे एक्टर के पास हो. उनके फैंस पर इस बात का पॉजिटिव असर पड़ सकता है कि वो आमिर की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे और इस वजह से वो फिल्म देखने जा सकते हैं.

Sitaare Zameen Par Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म हिट कराकर मानेंगे सलमान खान, वजह जान लीजिए

सलमान खान जिसके साथ खड़े होते हैं करियर बना देते हैं!

सलमान खान की खास बात ये है कि वो जिस किसी के भी साथ हो जाते हैं उसके करियर पर बेहद पॉजिटिव असर पड़ता है. कैटरीना कैफ से लेकर शहनाज गिल और बॉबी देओल तक, सलमान की दोस्ती की वजह से कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

इसके अलावा, और भी कई बड़े नाम हैं जिन पर सलमान की दोस्ती का पॉजिटिव असर पड़ा है. दोस्तों के दोस्त कहे जाने वाले सलमान खान ने अपनी दोस्ती आमिर खान को लेकर पब्लिकली दिखाई है, तो जाहिर है कि फिल्म को फायदा मिल ही सकता है.


शाहरुख खान ने भी बढ़ाई इवेंट की शान

सिर्फ सलमान ही नहीं इस इवेंट में शाहरुख खान भी पहुंचे. अब जब सलमान खान और शाहरुख खान का सुपरस्टारडम एक साथ आमिर खान के सुपरस्टारडम के मिलेगा तो धमाका होना तो बनता है. अब बॉक्स ऑफिस पर इसका कितना असर पड़ेगा कि कुछ ही दिनों में दिख भी जाएगा.

Read More at www.abplive.com