IND vs ENG Match Live Streaming When and Where To watch First India-England Test Live Telecast

India Vs England Live Streaming Details: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से खेला जाएगा. भारतीय टीम नए कप्तान शुभमन गिल के साथ मैदान में उतरेगी. जहां उनका सामना दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक बेन स्टोक्स की टीम से होगा. दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबले देखने को मिलेगा. यहां जानिए कब, कहां और कैसे आप लाइव देख सकते हैं पहला टेस्ट.

कब खेला जाएगा पहला टेस्ट?

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला 20 जून से 24 जून तक होगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहल 3:30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस आधे घंटे पहले 3:00 बजे होगा.

कहां खेला जाएगा पहला टेस्ट?

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा.

इस चैनल पर लाइव देख सकेंगे मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का टीवी पर टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट अलग-अलग भाषाओं में होगा. 

इस एप्प पर होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.

हेडिंग्ले मैदान का पिच रिपोर्ट

पहला मैच हेडिंग्ली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजी हावी होने लगती है. बता दें कि लीड्स में पहले टेस्ट मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजों को जबरदस्त स्विंग मिल सकती है, अगर ऐसा हुआ तो बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़नी तय है.

पहले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रैडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारत की संभावित प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें-

 IPL ट्रॉफी से बड़ा टेस्ट सीरीज जीतना…, जानें शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

Read More at www.abplive.com