Muharram 2025 When is Muharram Know date and importance why celebrate Ashura

Muharram 2025: इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम होता है. इस्लाम धर्म में मुहर्रम काफी महत्वपूर्ण है. इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक मुहर्रम का महीना भी है. इस महीने में युद्ध करने की मनाही होती है. इस्लाम को मानने वाले लोग इस महीने में खुदा की इबादत करते हैं. 

इस बार मुहर्रम कब है? साल 2025 में मुहर्रम की तारीख को लेकर काफी लोग असमंजस की स्थिति में है. इस्लामी कैलेंडर को चंद्र या हिजरी कैलेंडर भी कहा जाता है. इस्लामी कैलेंडर 12 चंद्र महीनों पर आधारित होता है. जिसमें कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम का होता है. ऐसे में नए चांद के दिखने पर ही एक नए महीने की शुरुआत होती है. इस्लाम धर्म के मुताबिक इस पवित्र महीने में किए गए अच्छे कामों का फल कई गुना हो जाता है.

मुहर्रम की खास तिथियां
इस्लाम धर्म में नए साल की शुरुआत पहली मुहर्रम से होती है. मुहर्रम की पहली तारीख को मुसलमान अपने पैगंबर मुहम्मद (SAW) और उनके समय के मुसलमानों की यात्रा और संघर्ष की चिंतन कर इबादत करते हैं. ये दिन उनके लिए बेहद खास होता है. 

  • इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम 1447 जो इस्लाम का नया साल 26-27 जून 2025 की रात से माना जाएगा.
  • वहीं 10वें दिन आशूरा 5 या 6 जुलाई को हो सकता है. आशूरा की तिथि चांद निकलने पर निर्भर करती है.
  • भारत में मुहर्रम 10वें दिन आशूरा को मनाया जाता है. साल 2025 में मुहर्रम रविवार 6 जुलाई को मनाया जाएगा. 

मुहर्रम इस्लाम के 4 पवित्र महीनों में से एक
वहीं मुहर्रम महीने के 10वें दिन को ‘आशूरा’ कहा जाता है. आशूरा के दिन ही हजरत रसूल के नाती इमाम हुसैन, उनके घर वालों और परिवार वालों को कर्बला के मैदान में शहीद हुए थे. वहीं आशूरा के लिए 9 मुहर्रम को उपवास रखा जाता है. अल्लाह के द्वारा तय किया गया मुहर्रम इस्लाम 4 पवित्र महीनों में से एक है. भारत में मुहर्रम और 10वें दिन आशूरा की तारीख चांद निकलने पर निर्भर करती है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com