raja raghuwanshi murder case sonam raj sent to 2 day police remand Shillong

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में शिलॉन्ग की एक कोर्ट ने गुरुवार (19 जून 2025) को सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी. वहीं इस हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस ने क्यों मांगी सोनम-राज की कस्टडी?

ईस्ट खासी हिल्स के एसपी ने बताया, “हमने 2 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है, क्योंकि हमारी टीम अभी भी इंदौर में है. जैसे-जैसे हमें उनसे और इनपुट मिलेंगे. हम इन लोगों से पूछताछ कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर हम हिरासत को कोर्ट से बढ़वा लेंगे. बाकी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सोनम और राज के साथ अपना काम पूरा करने के बाद, हम शायद बाकी तीन आरोपियों के पास वापस लौटेंगे और फिर से उनकी पुलिस हिरासत की मांग करेंगे.”

‘तीसरे फोन की तलाश में जुटी है पुलिस’

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी विवेक सिम ने कहा, “हमने फोन बरामद नहीं किए हैं. उसके पास तीन फोन थे और उनमें से दो को उसने नष्ट करके फेंक दिया और हमारी टीम अभी भी तीसरे फोन की तलाश कर रही है. संजय वर्मा ट्रूकॉलर में दर्ज एक काल्पनिक नाम है और उस सिम नंबर को रखने वाला असली व्यक्ति वास्तव में राज कुशवाहा है.”

एसपी विवेक सिम ने कहा, “एसआईटी टीम और मध्य प्रदेश पुलिस ने एर्टिगा के ड्राइवर की पहचान कर ली है. उसे बलिया ले जाना था और बलिया से एक और टैक्सी की व्यवस्था की गई थी, लेकिन बलिया का व्यक्ति उसे ले जाना नहीं चाहता था, क्योंकि उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था, इसलिए उसने इस टैक्सी को बुलाया. टैक्सी ड्राइवर का नाम प्रमोद साह उर्फ ​​पीयूष है जो उसे फिर से लेने आया था. बलिया से वह गाजीपुर पहुंची थी.”

2 दिन में कुछ न कुछ बताएगी सोनम- राजा की मां

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, “सोनम दो दिन में कुछ न कुछ तो बताएगी ही क्योंकि वो गुमराह बहुत ज्यादा कर रही है. उसे पूरी सच्चाई बतानी चाहिए. जब तक वो ये नहीं बताएगी कि उसने राजा को क्यों मारा तब तक उसे हिरासत में रखना चाहिए.”

Read More at www.abplive.com