पटना। राजद और पार्टी से बाहर चल रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो पिता लालू यादव की तस्वीर को देख रहे हैं। साथ ही लिखा है कि, झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि, आखिर वो आगे क्या करने वाले हैं?
पढ़ें :- जमाई आयोग के बाद “जीजा आयोग” भी बनवा देना चाहिए…तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा, झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं…
मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालो,ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नही,शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा,झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है,मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय… pic.twitter.com/hSMFwu85vL
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 19, 2025
पढ़ें :- Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट, 2 से 3 चरणों में हो सकते हैं मतदान
बता दें कि, तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ फोटो वायरल हुई थी। जिसके बाद लालू यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।
Read More at hindi.pardaphash.com