bihar union minister Chirag Paswan statement on PM modi bihar visit ann

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर चिराग पासवान ने कहा हम  सब बिहारी को खुशी इस बात की है कि प्रधानमंत्री के प्राथमिकता में बिहार दिखता है. यह दर्शाता है कि विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को लेकर मेरे प्रधानमंत्री कितने ज्यादा गंभीर हैं और जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आए हैं, तब-तब बिहार को हजारों करोड़ की सौगात देकर गए हैं.

चिराग ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ 

ऐसी सौगात है जो निरंतर दिखती है और आज हम लोग जहां पर हैं, जिस परिसर में खड़े हैं. यह एयरपोर्ट ही लंबे समय से बिहारी की मांग रही थी. वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट पटना को मिलना चाहिए. आज यह भी सपना पूरा हुआ है. ये दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से है. लोकसभा में जो प्रधानमंत्री ने वादा किया था उन वादों को पूरा करने की सोच के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं.  

तेजस्वी यादव के जरिए दिए गए बयान पर की जमाई आयोग भी बना देना चाहिए. इस पर चिराग पासवान ने कहा मेरी प्राथमिकता अलग है. कई लोग चाहते नहीं हैं कि बिहार विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाए. कई लोग नहीं चाहते हैं कि बिहार की मूलभूत जरूरत को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा जाए और इसी सोच के साथ निरंतर लक्ष्य से भटकाना चाहते हैं.

प्रधानमंत्री आ रहे हैं कि पूछिए ना प्रधानमंत्री से आप यह वादा किया था, यह वादा पूरा नहीं हुआ. यह सवाल कीजिए, आपने एयरपोर्ट कहा था नहीं दिया नया एम्स बोला था, नहीं दिया. यह सवाल कीजिए ना. जब यह बातें करते हैं तो आप लक्ष्य से सामने वाले को भटकाने का प्रयास करते हैं और मेरा जिक्र करें तो हम तो किसी को नहीं कह रहे हैं कि कोई भाई-बहन आयोग बनना चाहिए.

चिराग पासवान ने कहा, “हम बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात करते हैं. कोई लाख प्रयास कर ले एनडीए के नेताओं को हमारे घटक दल के नेताओं को भड़काने का प्रधानमंत्री की सोच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच विकसित बिहार, बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं, जो विषय भटका कर गलत नरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं वह सफल नहीं होंगे.

अंबेडकर के अपमान को लेकर चिराग ने क्या कहा?

अंबेडकर के अपमान को लेकर चिराग पासवान ने कहा “मैं लालू जी के स्वास्थ्य को भी समझता हूं. पर इसके बावजूद जिस तरीके से बाबा साहब की तस्वीर चरणों में रखी गई. जिस तरीके से वह दृश्य सामने आया. वह हर उस व्यक्ति को दुखी करता है, जो बाबा साहब की विचारधारा के साथ हैं. उनकी सोच मुझे लगता है 140 करोड़ देश के लोग उनके साथ सहमत है. आज भी देश संविधान की वजह से चल रहा है, जिसकी सोच के साथ हमारे प्रधानमंत्री चल रहे हैं.

जहां एक तरफ इस समाज से आने वाले महापुरुषों का अपमान करना और फिर उन्हीं को अपना वोट बैंक बनाकर अपने राजनीति रोटी सेकना का प्रयास कीजिएगा बदहाल या सब जनता के सामने है. मुझे लगता है सही समय पर जनता फैसला देगी. चिराग किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे इस पर कहा कि अध्यक्ष मौजूद हैं. संसदीय दल के अध्यक्ष मौजूद हैं. इन तमाम प्रश्नों का जवाब यही लोग देंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार के IAS अफसर का सादा अंदाज: कुल्हड़ में पी चाय, खुद बनाई लौंग लता मिठाई

Read More at www.abplive.com