इन 15 कंपनियों ने दिल खोलकर बांटा डिविडेंड, क्या आपके पोर्टफोलियो में है इनमें से कोई शेयर – 15 largecap stocks with highest dividend yield list comprises vedanta bank of baroda ongc and more report by axis securities

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कई कंपनियों की ओर से फाइनल डिविडेंड घोषित किए जा चुके हैं। इनमें से कुछ के लिए रिकॉर्ड डेट गुजर चुकी है, वहीं कुछ के लिए अभी आने वाली है। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं। कई कंपनियां तो ऐसी हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड दिया और फिर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें ऐसी 15 लार्जकैप कंपनियों का जिक्र है, जिनके शेयर पर डिविडेंड यील्ड सबसे ज्यादा है। डिविडेंड यील्ड एक फाइनेंशियल रेशियो है, जो दर्शाता है कि एक कंपनी अपने शेयर प्राइस की तुलना में प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में अपने शेयरहोल्डर को कितना पैसा देती है। डिविडेंड यील्ड एक कंपनी द्वारा सालभर में बांटे गए डिविडेंड में उसके शेयर की मौजूदा कीमत से भाग देकर निकाली जाती है। आइए जानते हैं एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड वाली 15 लार्जकैप कंपनियां कौन सी हैं…

Vedanta, Bank of Baroda और Coal India

अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी वेदांता ने पिछले 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में ₹32.5 का भुगतान किया है। शेयर की 18 जून को बीएसई पर कीमत 456.40 रुपये थी। इस तरह डिविडेंड यील्ड बनी 7%। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा ने पिछले एक साल में डिविडेंड के रूप में ₹15.95 का पेमेंट किया है। शेयर की बीएसई पर 18 जून को कीमत 236.40 रुपये थी। शेयर पर वर्तमान में डिविडेंड यील्ड लगभग 7% है। इसी तरह कोल इंडिया के मामले में भी डिविडेंड यील्ड लगभग 7 प्रतिशत है। कंपनी ने 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को 26.35 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का पेमेंट किया है और इसके शेयर की कीमत 18 जून को 390.20 रुपये थी।

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, Swiggy समेत इन 10 शेयरों में खास वजह से रही तेज हलचल

वेदांता की सब्सिडियरी Hindustan Zinc ने एक साल में ₹29 का डिविडेंड दिया है। शेयर की कीमत 18 जून को बीएसई पर 452.90 रुपये पर बंद हुई थी। इस बेसिस पर स्टॉक की डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 6% से ज्यादा है।

5% डिविडेंड यील्ड वाली कंपनियां

सरकारी कंपनी ONGC के मामले में डिविडेंड यील्ड 5% से ज्यादा है। कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में एक साल में ₹13.5 प्रति शेयर का भुगतान किया है। शेयर की कीमत 18 जून को बीएसई पर 250.35 रुपये थी। इसी तरह एक और सरकारी कंपनी REC के शेयर पर भी डिविडेंड यील्ड 5% है। इसने 12 महीनों में अपने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में ₹20.4 प्रति शेयर का भुगतान किया है। बजाज फाइनेंस ने पिछले 12 महीनों में अपने शेयरधारकों को ₹46 प्रति शेयर के डिविडेंड का पेमेंट किया है। शेयर पर डिविडेंड यील्ड 5% है। इसी तरह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मामले में भी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को ₹7 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है।

BPCL के शेयर पर भी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत है। शेयर की कीमत 18 जून को बीएसई पर 315.90 रुपये पर बंद हुई। कंपनी 12 महीनों में शेयरधारकों को ₹15.5 प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है। इसी तरह पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी PFC ने सरकार सहित अपने शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में एक साल में ₹18.3 का भुगतान किया है। शेयर की कीमत 18 जून को 397.10 रुपये थी। डिविडेंड यील्ड 5% निकल रही है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयर पर भी डिविडेंड यील्ड 5 प्रतिशत है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को ₹7.2 प्रति शेयर के डिविडेंड का पेमेंट किया है।

Power Grid Corporation और TCS

Power Grid Corporation ने पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को ₹10.5 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। शेयर पर डिविडेंड यील्ड 4% है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS के शेयरधारकों को पिछले 12 महीनों में ₹126 प्रति शेयर का डिविडेंड मिला है। स्टॉक पर डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 4% है। शेयर की कीमत 18 जून को बीएसई पर 3452.20 रुपये थी।

10% तक फिसले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर, टॉप लूजर्स में Mobikwik, Minda Corp समेत ये नाम शामिल

3% डिविडेंड यील्ड वाले स्टॉक

GAIL India के शेयर पर डिविडेंड यील्ड 3 प्रतिशत है। कंपनी ने पिछले 12 महीनों में शेयरधारकों को ₹6.5 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। इसी तरह आईटी कंपनी एचसीएलटेक के शेयरधारकों को पिछले 12 महीनों में ₹60 प्रति शेयर का डिविडेंड मिला है। स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 3% है। कीमत 18 जून को 1715.70 रुपये थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com