पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भ्रष्ट कारनामों की अब EOW करेगा जांच, तीन माह में सौंपनी होगी रिपोर्ट

लखनऊ। यूपी के बहराइच जिले की पयागपुर विधानसभा के पूर्व विधायक व दवा व्यवसायी मुकेश श्रीवास्तव (Former MLA Mukesh Srivastava)  की फर्मों 37 जनपदों में कार्य करते हुए गंभीर वित्तीय अनियमितता की। इसके साथ ही जनपद बहराइच के विधानसभा पयागपुर में 500 बेड का अस्पताल बनवाने की जांच 03 माह में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराकर जांच-आख्या 3 प्रतियों में शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

पढ़ें :- UP सरकार को चला रहे नौकरशाह: विभाग के प्रमुख सचिव की मनमानी से परेशान हैं मंत्री-विधायक, नहीं हो रही सुनवाई

इस संबंध में गृह (गोपन) अनुभाग- 8 के अनु सचिव मनोज कुमार पांडेय ने पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र लिखकर जांच कराए जाने का अनुरोध किया है। पांडेय ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के तरफ से 04 सितंबर 2024 को जारी पत्र का संदर्भ करें। जिसके द्वारा पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव (Former MLA Mukesh Srivastava) व दवा व्यवसायी के फर्मों द्वारा लगभग 37 जनपदों में कार्य करते हुए की गयी गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में प्रकरण में जांचोपरांत विधिसम्मत कार्यवाही कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। इस प्रकरण में सम्यक विचारोपरांत ईओडब्ल्यू (EOW) से जांच कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

Read More at hindi.pardaphash.com