Housefull 5 Box Office Collection Day 14: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को इंडिया समेत दुनियाभर के थिएटर्स में 6 जून को रिलीज किया गया था. फिल्म को आज सिनेमाहॉल में 2 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और फिल्म आज अपने 14वें दिन के लिए बिजनेस कर रही है.
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को रिलीज होने वाली है जिसका असर इस कॉमेडी फिल्म के बिजनेस में पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इसके पहले आमिर की फिल्म आए अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा रही है.
‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की 13 दिन की कमाई का डेटा दिया है. इसके मुताबिक, फिल्म ने 13 दिन में 174.09 करोड़ रुपये कमा लिए. वहीं 14वें दिन 5:10 बजे तक सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, अक्षय की फिल्म 1.37 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
फिल्म का टोटल कलेक्शन 175.46 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि आज का डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘हाउसफुल 5’ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई
सैक्निल्क के मुताबिक, प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट कॉस्ट को हटाकर फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये है. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो ये 252.50 करोड़ रुपये हो चुकी है.
‘हाउसफुल 5’ vs ‘सितारे जमीन पर’ का क्या होगा असर?
कल आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज होने वाली है. जाहिर है स्क्रीन्स बंट जाएंगे और ऑडियंस के पास नया ऑप्शन होगा थिएटर्स में देखने के लिए. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार को आमिर खान की फिल्म के आने से नुकसान होता है या नहीं.
आमिर की फिल्म रोकेगी अक्षय की फिल्म को ये रिकॉर्ड बनाने से?
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘छावा’ के बाद वर्ल्डवाइड और घरेलू बॉक्स ऑफिस दोनों जगह 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
वहीं साउथ इंडिया की फिल्मों को भी इस लिस्ट में ऐड करें तो पहले नंबर पर ‘छावा’ (808.7 करोड़), दूसरे पर ‘एल 2 एम्पुरान’ (268.1 करोड़) और तीसरे पर ‘संक्राथिकी वस्थुनम’ (258.4 करोड़) है, और ‘हाउसफुल 5’ चौथे नंबर पर.
‘सितारे जमीन पर’ आने के बाद ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में अगर असर पड़ता है तो हो सकता है कि देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में ये चौथे से तीसरे या दूसरे नंबर पर आने के लिए मशक्कत करती दिखे.
‘हाउसफुल 5’ के बारे में
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय, अभिषेक, रितेश के अलावा नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे जैसे 19 टोटल बड़े चेहरे हैं. बता दें कि ये फिल्म इंडिया में बनी अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है.
Read More at www.abplive.com