In Maharashtra Pune woman committed suicide by jumping from a multi storey building along with her six year old son

Pune Suicide News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में 31 साल की एक महिला ने छह साल के अपने बेटे के साथ एक बहुमंजिला इमारत की छत से कथित तौर पर कूदकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने गुरुवार (19 जून) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि महिला ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी एक रिश्तेदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

घर से सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम आंबेगांव बुद्रुक इलाके में हुई और महिला की पहचान 31 साल की मयूरी शशिकांत देशमुख के रूप में की गई है. आंबेगांव पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घटना शाम करीब साढ़े छह बजे ‘कल्पक हाउसिंग सोसाइटी’ में हुई. हम मौके पर पहुंचे और हमने पाया कि एक महिला अपने बच्चे के साथ सोसाइटी की छत से कूद गई जिससे उनकी मौत हो गई.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके घर पर हमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपनी रिश्तेदार के परेशान किए जाने के कारण यह कदम उठा रही है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’’

कुछ दिन पहले एक आईटी पेशेवर ने भी किया था सुसाइड

एक ऐसा ही सुसाइड का केस कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पुणे से आया था, जहां पर एक 25 साल की आईटी पेशेवर ने पुणे में एक आवासीय इमारत की 21वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया था. अधिकारी ने बताया कि अभिलाषा भाऊसाहेब कोथिंभीरे ने 31 मई को हिंजवडी इलाके में सुसाइड कर लिया था और बुधवार रात को आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई. अधिकारी ने बताया कि उस दिन सुबह करीब साढ़े चार बजे महिला दोपहिया वाहन से क्राउन ग्रीन सोसायटी पहुंची. इसके बाद वह 21वीं मंजिल पर अपने दोस्त के घर गई और वहां से छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें –

न्यू इंडिया को-ऑप बैंक घोटाला: 25 करोड़ के घोटाले में पूर्व चेयरमैन और कॉर्पोरेट समूहों पर केस दर्ज

Read More at www.abplive.com