vakri-2025-dangerous-retrograde-impact-on-zodiac-signs | Shani Vakri 2025: चाल उलटी लेकिन असर सीधा नहीं! ये 3 राशियां डूब सकती हैं कर्ज, कोर्ट और कलंक में

Shani Vakri 2025 Date: शनि, न्याय और कर्म के देवता. लेकिन जब वे वक्री चाल में जाते हैं, तो उनके निर्णय तेज, गहरे और अचूक हो जाते हैं. 2025 में शनि 13 जुलाई से 28 नवंबर तक वक्री रहेंगे. लोग इसे केवल खगोलीय घटना समझने की भून कतई न करें,  यह एक कर्म पुनरावलोकन की घड़ी है. यानि आपने जो बोया है उसे काटने का समय आ गया है.

शनि वक्री को लेकर शास्त्र क्या कहते हैं?

‘वक्रे शनि न्यायकर्ताऽस्ति, सः पूर्वकृतं समर्पयति.’
अर्थात, वक्री शनि पहले किए कर्मों का सीधा फल लौटा देते हैं, चाहे अच्छा हो या बुरा.

शनि वक्री 2025: सटीक समय और स्थिति (Shani Vakri 2025 Date, Time)












तत्व  विवरण
ग्रह  शनि (Saturn)
चाल  वक्री (Retrograde)
वक्री प्रारंभ  13 जुलाई 2025, रविवार, प्रातः 09:36
वक्री समाप्ति 28 नवंबर 2025, शुक्रवार, प्रातः 09:20
राशि  मीन
नक्षत्र  उत्तराभाद्रपद, पुनर्वसु (संक्रमणकाल में)
साढ़ेसाती में कौन  मकर मुक्त, कुंभ (तीसरा चरण), मीन (दूसरा चरण), मेष (प्रथम चरण)
ढैय्या सिंह, धनु

किसे हो सकता है असर?

मीन (Pisces) साढ़ेसाती का दूसरा चरण

  • मानसिक थकान, परिवारिक भ्रम, आध्यात्मिक उलझन
  • निर्णायक फैसलों से बचें

मेष (Aries) साढ़ेसाती शुरू

  • नौकरी में बाधा, बॉस से टकराव, कार्यों में बाधा
  • नया निवेश सोच समझकर करें

कुंभ (Aquarius) साढ़ेसाती का अंतिम चरण

  • पुराने पापों का उभार, स्वास्थ्य और हड्डियों से जुड़ी समस्याएं
  • अटके कामों में गति आएगी. जॉब बदलने का योग

सिंह (Leo) शनि की ढैय्या

  • पद प्रतिष्ठा में आघात, पिता से वैचारिक संघर्ष
  • सामाजिक जीवन में दिक्कत, धन का व्यय

धनु (Sagittarius) ढैय्या का आरंभ

  • भूमि-वाहन विवाद, सरकारी अड़चनें
  • शिक्षा में बाधा, लव लाइफ में परेशानी

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से शनि वक्री के परिणाम

बृहत्पाराशर होरा शास्त्र कहता है
‘शनि वक्री सदा दण्डकारी, पापयुक्ते विशेषतः.’

अर्थात, जब शनि वक्री होते हैं, तब वे विशेष रूप से उन लोगों को दंड देते हैं जिनके कर्म या संकल्प असत्य या अहंकारपूर्ण रहे हों.

फलदीपिका के अनुसार वक्री शनि कभी-कभी पूर्व जन्म के कर्मों का भी तत्काल प्रभाव दिखाते हैं, जैसे अचानक रोग, कोर्ट-कचहरी, या सामाजिक कलंक.

क्या करें उपाय?








दिन  उपाय
शनिवार  पीपल पर जल अर्पण, तिल के तेल का दीपक जलाएं
प्रतिदिन ॐ शं शनैश्चराय नमः- 108 बार जाप
विशेष काले तिल, लोहे का दान; जरूरतमंद को छाया देना
बचाव न्यायहीन आचरण, बेईमानी, किसी की बददुआ से बचें

किसे मिलेगा लाभ?
तुला, मकर, वृषभ, कन्या राशि के लोग यदि न्यायप्रिय हैं तो उन्हें अचानक न्याय, प्रोमोशन, विदेश यात्रा या आर्थिक सुधार मिल सकते हैं. वक्री शनि उन कर्मशील लोगों को अचानक वरदान भी दे सकते हैं जो अपने प्रयास में सच्चे रहे हैं.

घबराएं नहीं शनि वक्री 2025 कोई महासंग्राम नहीं यह आपके कर्मों की रिपोर्ट कार्ड है! इसलिए डरिए मत अगर आपने न्याय किया है तो अब शनि फील गुड कराने वाले हैं.

FAQs:
Q. शनि वक्री 2025 कब से शुरू हो रहा है?
13 जुलाई 2025 से शनि वक्री चाल में आएंगे.

Q. किन राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का असर है?
मेष, मीन, कुंभ पर साढ़ेसाती. सिंह और धनु पर ढैय्या.

Q. क्या वक्री शनि हमेशा बुरा प्रभाव देते हैं?
नहीं, यदि आप कर्मशील, ईमानदार और संयमी हैं तो शनि न्याय भी देते हैं.

Q. क्या इस समय नीलम पहनना चाहिए?
केवल योग्य ज्योतिषाचार्य से परामर्श के बाद ही शनि रत्न धारण करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com