Sonam Raghuvanshi के काले बैग में छिपे ये 4 रहस्य, ‘राज’ खुला तो मिलेंगे अहम सबूत

Sonam Raghuvanshi Missing Black Bag Mystry: राजा रघुवंशी के हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस रोजाना नए खुलासे कर रही है। बीते दिन पुलिस ने संजय वर्मा नामक शख्स की असलियत से पर्दा उठाया था, जिससे सोनम ने एक महीने में 234 बार फोन पर बातचीत की। संजय वर्मा के नाम से सेव शख्स राज कुशवाहा की निकला। सोनम ने परिवार वालों को गुमराह करने के लिए उसका नाम बदला था। अब पुलिस सोनम के गायब काले बैग को तलाश रही है। पुलिस का मानना है कि काला बैग मिलते ही इन 4 रहस्यों से पर्दा उठेगा।

बड़ा सबूत, मोबाइल मिलने का अंदेशा

शिलांग पुलिस का मानना है कि होटल में छोड़े बैग से ही सोनम पर शक गहराया था। होटल के निकलते समय एक काला बैग सोनम के पास था जो सीसीटीवी में भी नजर आया था। अब वो बैग मिसिंग है। पुलिस को शक है कि काले बैग में हत्या से जुड़ा अहम सबूत, फिंगर प्रिंट बरामद हो सकते हैं। इंदौर में जहां सोनम किराये पर रही, हो सकता है कि बैग वहीं छोड़ दिया हो।

—विज्ञापन—

सोनम के राज खोल सकता है बैग

राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर पहुंच गई थी। पुलिस को शक है कि बैग में सोनम के भागने को लेकर कोई सबूत मिल सकता है। सूत्र बताते हैं कि सोनम 10 दिन तक इंदौर में रुकी, उसके बाद वाराणसी होते हुए गाजीपुर पहुंची। मिसिंग बैग का रहस्य और गहरा गया है।

हवाला ट्रांजेक्शन या वित्तीय लेनदेन

सोनम रघुवंशी और राज का नाम हवाला नेटवर्क में भी सामने आ रहा है। जितेंद्र रघुवंशी नामक शख्स के नाम से खाते में कई लेन देन हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि काले बैग में कोई डिजिटल ट्रांसजेक्शन से जुड़ा गैजेट या चेकबुक आदि हो सकती है।

सोनम की चालबाजियों का सबूत

काले बैग के अंदर सोनम रघुवंशी की चालबाजियों का सबूत मिल सकता है। पुलिस का मानना है कि कभी बुर्का पहनना तो कभी फर्जी किडनैपिंग। ब्लैक बैग इन योजनाओं से जुड़ा एक और सबूत हो सकता है।

शिलांग पुलिस कर रही सोनम के आफिस स्टाफ से पूछताछ

इंदौर क्राइम ब्रांच के आफिस में सोनम के आफिस स्टाफ से पूछताछ जारी है। सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बताया कि शिलांग पुलिस हमारे आफिस के स्टाफ और सोनम के जान पहचान वालों से पूछताछ कर रही है, मैं सिर्फ उन्हें साथ लेकर आया, मुझसे पूछताछ नहीं की है। गौरतलब है कि भाई गोविंद अपने साथ ऑफिस के 3 कर्मचारियों को लेकर पहुंचा था। उसके साथ 2 लड़कियां भी थीं। कर्मचारियों को क्राइम ब्रांच में छोड़कर गोविंद निकल गया है। राजा के भाई विपिन ने मांग की थी कि सोनम के भाई गोविंद और उसके मां-बाप से भी पूछताछ होनी चाहिए।

Read More at hindi.news24online.com