शुभमन गिल का जिगरी यार कर देगा इंग्लैंड में आर पार, हर दूसरे मैच में फिफ्टी जड़कर मचाता है सनसनी

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड दौरे पर अपने टेस्ट कप्तानी करियर का आगाज करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा के इस फॉर्मेट से संन्यास के बाद 25 वर्षीय बल्लेबाज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीम इंडिया के टेस्ट में एक नए युग की शुरुआत भी होगी। ENG vs IND टेस्ट सीरीज में कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित करते नजर आएंगे। लेकिन इस बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक खास दोस्त इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचा सकता है। इस खिलाड़ी के पास बल्ले से धुआंधार बल्लेबाजी करने की क्षमता है।

Shubman Gill का दोस्त इंग्लैंड दौरे पर मचाएगा धमाल!

अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने इंग्लैंड दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया है। ऐसे में यह टेस्ट सीरीज युवा कप्तान शुभमन गिल समेत इन सभी खिलाड़ियों के लिए अग्निपरीक्षा होगी। इन्हीं में से एक होंगे शुभमन गिल (Shubman Gill) के करीबी दोस्त माने जाने वाले साई सुदर्शन। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने के बाद टीम इंडिया में एंट्री की है। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला।

कम कर सकते हैं Shubman Gill की मुश्किलें

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। चाहे आईपीएल हो, घरेलू क्रिकेट हो या इंडिया ए के लिए विदेशी दौरे, उन्होंने हर स्तर पर अर्धशतक और बड़ी पारियां खेलकर खुद को साबित किया है। आईपीएल 2025 के दौरान वह हर दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जड़ते नजर आए थे।

15 मैच की 15 पारियों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाकर वह ऑरेंज कैप होल्डर रहे थे। इस बीच वह एक शतक भी लगा पाए थे। ऐसे में अब दावा किया जा रहा है कि अगर साई सुदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वह विपक्षी टीम के लिए काल बन सकते हैं।

Shubman Gill के साथ है खास रिश्ता

पिछले चार सालों से साई सुदर्शन और शुभमन गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए एक साथ खेल रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी ने टीम को कई अहम जीत दिलाई है। वहीं, अब कप्तान शुभमन गिल उन्हें ENG vs IND टेस्ट सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकते हैं। वह शीर्ष क्रम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को बड़ा स्कोर देना चाहेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। लेकिन 29 फर्स्ट क्लास मैच में वह 1957 रन बनाने में सफल रहे हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 213 रन का रहा।

ऐसा रहा है साई सुदर्शन का अब तक का करियर:

फॉर्मेट मैच पारी रन सर्वाधिक स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौके छक्के
वनडे (ODIs) 3 3 127 62 63.50 89.43 0 2 17 1
फर्स्ट क्लास (FC) 29 49 1957 213 39.93 55.06 7 5 205 10
लिस्ट A 28 27 1396 154 60.69 95.61 6 6 153 17
टी20 (T20s) 60 59 2271 108* 43.67 138.05 2 14 228 56

Read More at hindi.cricketaddictor.com