IND vs ENG Playing XI: पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तय, जानिए कप्तान शुबमन गिल किसको देंगे मौका

IND vs ENG Playing XI: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार (20 जून) से शुरू होगा। यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए मेजबान ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जबकि भारत ने हमेशा की तरह अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि, पिच रिपोर्ट के सामने आने के बाद मेहमान टीम की अंतिम 11 क्या होगी। इसको लेकर तस्वीरें काफी हद तक साफ हो चुकी है।

पढ़ें :- Operation Sindhu First Plane: येरेवन से 110 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा रेस्क्यू विमान, ऑपरेशन सिंधु की पहली सफलता

हेडिंग्ले स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच मैच, जिस पिच खेला जाना है, उस पर शुरुआत में तेज गेंदबाज हावी नजर आ सकते हैं, लेकिन मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाएगी। लीड्स के ग्राउंड्स हेड (क्यूरेटर) रिचर्ड रॉबसिनन ने क्यूरेटर के मुताबिक़, विकेट पहले दिन शुरुआती सीम और उछाल देगा, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन कम होता जाएगा। 27-28 डिग्री की गर्मी में पिच फ़्लैट हो सकती है। पहली पारी में 300 का स्कोर अच्छा होगा। घास मैच से पहले ट्रिम होगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत की प्लेइंग इलेवन पर लीड्स में सटीक परिस्थितियों का आकलन के बाद फैसला लिया जाएगा। टीम शार्दुल ठाकुर या नीतीश कुमार रेड्डी में से किसी एक को लेकर फैसला नहीं ले पायी है। इसके अलावा, टीम स्पिन ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा के रूप में स्पिन के साथ उतरेंगे या दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेंगे, यह सब अगले दो दिनों में पिच के उनके आकलन पर निर्भर करेगा।

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1- यशस्वी जयसवाल

पढ़ें :- ICC 4 Day Test Matches Plans : अब टेस्ट क्रिकेट 5 नहीं 4 दिन और 98 ओवर का होगा मैच, जानें कब से होगा लागू? ये तीन टीमें रहेंगी अपवाद

2- केएल राहुल

3- अभिमन्यु ईश्वरन/साईं सुदर्शन

4-शुबमन गिल

5- ऋषभ पंत

6- करुण नायर

पढ़ें :- IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले लीड्स में भारत ने अब तक खेले 7 मैच; जानिए इस मैदान पर कैसा रहा रिकॉर्ड

7- रविंद्र जाडेजा

8- शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव

9- प्रसिद्ध कृष्ण

10- जसप्रीत बुमराह

11- मोहम्मद सिराज

हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

पढ़ें :- RCB New Owners: अब बदल जाएगा आरसीबी का मालिक! Diageo Plc ओनरशिप बेचने को तैयार

1- ⁠ज़ैक क्रॉली

2-⁠ ⁠बेन डकेट

3-⁠ ⁠ओली पोप

4-⁠ ⁠जो रूट

5-⁠ ⁠हैरी ब्रूक

6-⁠ ⁠बेन स्टोक्स (कप्तान)

7-⁠ ⁠जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)

पढ़ें :- बंगाल के मोम म्यूजियम में सुनीता विलियम्स की प्रतिमा स्थापित, तैयार करने में लगे दो महीने

8- ⁠क्रिस वोक्स

9- ब्राइडन कार्स

10- जोश टंग

11- ⁠शोएब बशीर

Read More at hindi.pardaphash.com