Gold Price Today: सोने-चांदी में आ गई गिरावट, 1 लाख से नीचे आया गोल्ड- जान लें 10gm Gold का रेट

Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी के बाद गुरुवार (19 जून, 2025) को सोने-चांदी में गिरावट दिख रही है. सिल्वर ऑल टाइम हाई से फिसल चुका है. गोल्ड भी 200 रुपये से ज्यादा की गिरावट पर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन गिरावट में 3400 डॉलर के नीचे फिसला तो चांदी 5 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाकर 37 डॉलर के नीचे आ गई है. ऐसे में आज घरेलू वायदा बाजार में भी गिरावट रही.

MCX पर गोल्ड 239 रुपये की गिरावट के साथ 99,298 रुपये के भाव पर चल रहा था. कल ये 99,537 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 251 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,315 रुपये पर चल रही थी, जोकि कल के सेशन में 1,08,566 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में महंगा है सोना, चांदी रिकॉर्ड हाई पर

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी देखने को मिली और 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 99,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब और चांदी की कीमत ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 307 रुपए बढ़कर 99,454 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि मंगलवार को 99,147 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 91,100 रुपए हो गई है, जो कि पहले 90,819 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 74,591 रुपए हो गया है, जो कि पहले 74,360 रुपए प्रति 10 ग्राम था. आईबीजेए द्वारा दिन में दो बार-सुबह और शाम सोने की कीमतें जारी की जाती हैं.

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है और यह ऑल-टाइम हाई पर बनी हुई है. बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 312 रुपए बढ़कर 1,09,412 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,09,100 रुपए प्रति किलो थी. 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 23,292 रुपए या 30.58 प्रतिशत बढ़कर 99,454 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 23,395 रुपए या 27.19 प्रतिशत बढ़कर 1,09,412 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

Read More at www.zeebiz.com