Karisma Kapoor Second Marriage: करिश्मा कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में है. एक्ट्रेस के पूर्व पति और बिजेनसमैन संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को लंदन में हुआ था. आज दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. संजय के निजी जिंदगी की बात करें तो उनका और करिश्मा का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला था और साल 2016 में उन्होंने तलाक ले लिया था. संजय ने एक्ट्रेस से डिवोर्स के अगले साल यानी 2017 में प्रिया सचदेवा से तीसरी शादी की थी. जबकि करिश्मा ने दूसरी शादी नहीं की. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस के पिता और एक्टर रणधीर कपूर ने अपनी बेटी की दूसरी शादी को लेकर बात की थी.
करिश्मा कपूर की दूसरी शादी पर उनके पिता ने क्या कहा था?
संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा कपूर चर्चा में आ गई. उनके पिता रणधीर कपूर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो उन्होंने साल 2017 में डीएनए को दिया था. रणधीर कपूर ने कहा था, मुझे लगता है कि लोलो (करिश्मा) बहुत सेंटल और खुश है. मैंने शादी को लेकर कभी डिस्कस नहीं किया है, लेकिन अगर वह प्लान करती है तो मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा. मुझे नहीं लगता कि उन्हें फिर से शादी करना है. वह एक हैप्पी मदर है और अगर वह चाहे तो कभी भी शादी कर सकती है, लेकिन अभी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. वह जैसे है वह खुश है. एक्टर ने आगे कहा था, करिश्मा एक शानदार मां है और वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है और शायद उन्हें शादी करने की जरूरत फील नहीं होती.
करिश्मा कपूर की निजी जिंदगी
करिश्मा कपूर का नाम बॉबी देओल, गोविंदा, अजय देवगन के साथ जुड़ा है. हालांकि कभी भी उन्होंने इस बारे में बात नहीं की. साल 2002 में करिश्मा और अभिषेक की सगाई हुई थी और वह बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थी. हालांकि एक साल बाद उनकी सगाई टूट गई. जिसके बाद और एक्ट्रेस ने संजय कपूर से साल 2023 में शादी किया था. दोनों के दो बच्चे समायरा और कियान है. ये शादी नहीं चली और दोनों ने साल 2017 में डिवोर्स ले लिया था.
यह भी पढ़ें– Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल
Read More at www.prabhatkhabar.com