Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Funeral Today In Delhi Actress Kids Samaira and Kiaan name Mention on Prayer Meet

Karisma Kapoor Ex Husband Sunjay Kapur Funeral:  करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में पोलो खेलते समय हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वहीं संजय कपूर की मौत के 8 दिन बाद आज यानी गुरुवार को उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा. 22 जून को संजय कपूक की प्रेयर मीट रखी जाएगी.  संजय कपूर के अंतिम संस्कार में उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के बच्चे भी शामिल होंगे.

कहां होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार
बता दें कि एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को संजय के परिवार ने एक प्रेस नोट जारी कर उनके अंतिम संस्कार के बारे में डिटेल में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन का अंतिम संस्कार गुरुवार को शाम 5 बजे लोधी रोड श्मशान घाट, नई दिल्ली में किया जाएगा.

संजय कपूर की प्रेयर मीट नोट पर करिश्मा के बच्चो के हैं नाम
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नोट के मुताबिक जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे के बीच संजय कपूर की प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी.  प्रेयर मीट नोट में संजय कपूर की तस्वीर और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से गुरुमुखी में लिखा एक कोट शामिल है. लास्ट में संजय की मां का नाम और उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव का नाम लिखा है. इसमें उनके सभी बच्चों के नाम भी थे, जिनमें समायरा और कियान (करिश्मा कपूर के बच्चे), उनकी सौतेली बेटी सैफरा और उनके बेटे अजारियास (उनकी तीसरी पत्नी का बेटा) शामिल थे.

संजय कपूर का अंतिम संस्कार आज, करिश्मा कपूर के बच्चे भी देंगे पिता को अंतिम विदाई

क्यों हुई संजय कपूर के अंतिम संस्कार में देरी
बता दें कि संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ था. बिजनेसमैन के पास अमेरिकी नागरिकता है. इस कारण भारत में उनका पार्थिव शरीर लाने में कई कानूनी अड़चने आ रही थी. इस वजह से उनके अंतिम संस्कार में देरी हुई. वहीं अब सारी कानूनी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद आज संजय कपूर पंचतत्व में विलीन हो जाएगे.

संजय कपूर की मौत कैसे हुई?
करीबी सूत्रों के अनुसार, संजय कपूर गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेल रहे थे. इसी दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और खेल के बीच में ही उनका दम घुटने लगा, उन्होंने खेल रोकने की रिक्वेस्ट की और फिर मैदान से बाहर चले गए. जल्द ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.

एक अंदरूनी सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि संजय कपूर ने कथित तौर पर एक मधुमक्खी निगल ली थी, और हो सकता है कि मधुमक्खी ने उनके गले में डंक मारा हो, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

ये भी पढ़ें:-संजय कपूर और करिश्मा की बेटी कितने साल की हैं? कहां कर रही हैं पढ़ाई?

Read More at www.abplive.com