ind vs eng 1st test rishabh pant revealed batting order of captain shubman gill

Rishabh Pant Press Conference: इंडिया बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट शुक्रवार, 20 जून से लीडस् के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी (WTC 2025-27) के अगले चक्र की शुरुआत कर रही है. इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस में आए उपकप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा, उन्होंने बताया कि उनका बल्लेबाजी क्रम क्या होगा.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 210 पारियां खेली, इसमें से 160 पारियों में उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की. एक दशक से भी अधिक समय से ये उनकी पोजीशन रही, लेकिन उनके रिटायरमेंट के बाद से बड़ा सवाल था कि इस क्रम में कौन खेलेगा. ऋषभ पंत ने इसका खुलासा प्रेस कांफ्रेंस में किया. 

शुभमन गिल लेंगे विराट की जगह!

पंत ने बताया कि कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. आपको बता दें कि शुभमन गिल ने अभी तक कुल 59 टेस्ट पारियां खेली हैं. 29 बार उन्होंने ओपनिंग की है और 30 बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है. ओपनिंग करते हुए उन्होंने 874 रन बनाए, जिसमे 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि तीसरे नंबर पर खेलते हुए उन्होंने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से 1019 रन बनाए. अब वो पहली बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं.

5वें नंबर पर कौन

ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग आर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि वो पांचवे नंबर पर खेलेंगे. पंत की बात करें तो टेस्ट में वो 26 बार 5वें नंबर पर खेले, जिसमें उन्होंने 1301 रन बनाया. इस पोजीशन पर खेलते हुए उन्होंने 9 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पूरी संभावना है कि यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. अभिमन्यु ईस्वरन की जगह साई सुदर्शन को पहले टेस्ट में खिलाया जा सकता है, अगर वह खेले तो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. करुण नायर छठे नंबर पर आ सकते हैं. नितीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को खिलाया जा सकता है.

IND vs ENG 1st टेस्ट का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

इंडिया बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का भारत में लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी. 20 जून को शुरू हो रहे पहले टेस्ट में टॉस भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे होगा. प्रत्येक दिन 3:30 बजे से मैच शुरू होगा.

Read More at www.abplive.com