Bihar Weather 19 June 2025: बिहार के सभी जिलों में आज (गुरुवार) वर्षा की संभावना है. दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम को मिलाकर 24 जिलों में सक्रिय रूप से अधिक वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें से दक्षिण बिहार के 6 जिलों में भारी वर्षा (Heavy Rain) की चेतावनी दी गई है तो उत्तर बिहार के 14 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने माना है कि नवादा, गयाजी, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश के आसार हैं. 50 से 60 किलोमीटर की गति से तेज हवा चल सकती है. मेघ गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर पश्चिम और दक्षिण भागों के जिलों की बात की जाए तो पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका में पूरे दिन बादल बने रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. कई जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. वज्रपात की भी संभावना है.
उत्तर बिहार के इन इलाकों में भी बारिश के आसार
इसके अलावा उत्तर बिहार के पूर्वी और मध्य इलाकों के 14 जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से संभावना जताई गई है कि सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी संभावना है.
सबसे अधिक गयाजी में 105 मिलीमीटर हुई बारिश
बीते बुधवार को दक्षिण बिहार में सक्रिय रूप से वर्षा हुई थी. सबसे अधिक गयाजी में 105 मिलीमीटर बारिश हुई है. औरंगाबाद में 74.2 किलोमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है. दूसरी ओर प्रदेश के तापमान की बात करें तो गोपालगंज में सबसे अधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में दो डिग्री पारा गिरा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य का औसत तापमान 34 डिग्री के करीब रहा.
Read More at www.abplive.com