sunjay kapur karisma kapoor daughter samaira kapoor age educational qualification

Karisma-Sunjay Daughter Samaira Kapoor: करिश्मा कपूर के एक्स पति और  बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को इंग्लैंड में पोलो मैच खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई थी. वे 53 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मधुमक्खी निगल थी जिसने उनके गले में डंक मारा और फिर उनकी हार्ट अटैक से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं निधन के 8 दिन बाद आज संजय कपूर का दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इन सबके बीच क्या आप जानते हैं करिश्मा कपूर और संजय कपूर की बड़ी बेटी समायरा कपूर क्या करती हैं.

समायरा कपूर कौन हैं?
करिश्मा कपूर और संजय कपूर की बड़ी बेटी समायरा 20 साल की हो चुकी हैं उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे, मुंबई से अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की है. वर्तमान में, वह अमेरिका के मैसाचुसेट्स में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर रही हैं. वह 2027 में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी कर लेंगी.

 


समायरा कपूर लाइमलाइट से रहती हैं दूर
संजय कपूर बिजनेस और करिश्मा कपूर बॉलीवुड में टॉप पर रहे हैं लेकिन उनकी बेटी समायरा कपूर को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है. . समायरा कपूर का इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट है. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.अपने 18वें जन्मदिन पर करिश्मा कपूर और संजय कपूर दोनों के साथ जश्न मनाते हुए उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

 


संजय कपूर भी थे हाईली एजुकेटेड
एक प्रभावशाली कारोबारी परिवार में जन्मे संजय कपूर भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में एक लीडिंग पर्सन थे. बकिंघम यूनिवर्सिटी से कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी एंड ह्यूमन रिसॉर्स मैनेजमेंट में बीबीए करने से पहले उन्होंने देहरादून में दून स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एडवांस स्टजी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एक एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के साथ अपनी एजुकेशनल प्रोफ़ाइल को और बढ़ाया।

करिश्मा-संजय का 2016 में हो गया था तलाक
संजय और करिश्मा ने 2003 में एक ग्रैंड शादी की थी जिसे मीडिया ने काफ़ी कवर किया. उनके दो बच्चे हुए, 2005 में समायरा और 2010 में कियान. बाद में, इस जोड़े ने 2014 में तलाक के लिए अर्जी दी और 2016 में कानूनी रूप से इनका डिवोर्स हो गया. अलग होने के बावजूद, करिश्मा और संजय दोनों अपने बच्चों की को-पेरेंटिंग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par देखने की 5 वजहें, आमिर खान ने नहीं बताया पर डायरेक्टर ने खोल दिए सभी राज!

Read More at www.abplive.com