Air India said decided to reduce international services on wide body aircraft by 15 per cent for next few weeks

Air India Reduce International Services: एयर इंडिया ने बुधवार (18 जून, 2025) को कहा कि अगले कुछ हफ्तों के लिए वाइड-बॉडी विमानों को लेकर अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में 15 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया गया है. यह कटौती अभी से 20 जून के बीच लागू की जाएगी और उसके बाद कम से कम मिड जुलाई तक जारी रहेगी.

एयरलाइन ने कहा कि यह किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए हमारे आरक्षित विमान की उपलब्धता को प्रभावी रूप से बढ़ाता है, क्योंकि हम AI 171 में सवार 241 यात्रियों और क्रू मेंबर की मौत को लेकर शोक में हैं. यह फैसला हमारे संचालन की स्थिरता और यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के मद्देनजर लिया गया है.

‘यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा’
बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया इन कटौती के कारण प्रभावित यात्रियों से माफी मांगता है और उन्हें इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्हें अन्य वैकल्पिक फ्लाइट दिलाने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे. यात्रियों को बिना किसी कीमत के अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित करने या अपनी पसंद के अनुसार पूरा रिफंड पाने का विकल्प भी दिया जाएगा.

एयरलाइन ने बताया कि 20 जून, 2025 से हमारी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं का संशोधित शेड्यूल जल्द ही शेयर किया जाएगा. बयान में कहा गया है कि कटौती एक पीड़ादायक कदम है, लेकिन एक विनाशकारी घटना जिससे हम अभी भी जूझ रहे हैं और अनेक बाहरी घटनाओं के बाद यह आवश्यक हो गया है.

‘हम इस दुखद घटना से और मजबूत होकर उभरेंगे’
एयर इंडिया ने कहा कि यह परिचालन स्थिरता को बहाल करने और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करने के लिए किया गया है. हमारे यात्रियों, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पूरे भारत के निरंतर समर्थन से हम इस दुखद घटना से और मजबूत होकर उभरेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय और गुजरात सरकार के साथ समन्वय कर एयर इंडिया मृतकों और घायलों के परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

‘एयर इंडिया के बोइंग 777 विमानों की भी होगी जांच’ 
डीजीसीए ने एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 विमानों की जांच के निर्देश दिए थे. कुल 33 विमानों में से 26 का निरीक्षण पूरा हो चुका है और इन्हें सेवा के लिए मंजूरी दे दी गई है, जबकि बाकी की जांच आने वाले दिनों में पूरा हो जाएगी. 

बयान में कहा गया है कि अतिरिक्त सावधानी के तौर पर एयर इंडिया अपने बोइंग 777 विमानों की भी जांच करेगी और आगे भी हम अपने यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे, जो हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें:

‘माओवादी हिंसा में आई 83 फीसद गिरावट, नक्सल-मुक्त भारत का लक्ष्य नजदीक’, हरियाणा में बोले बंडी संजय कुमार

Read More at www.abplive.com