अभीरा को प्रपोज करेगा अंशुमन, क्या अरमान को भूला पाएगी वो, उठाएगी ये कदम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने दिलचस्प किरदारों और जबरदस्त स्टोरीलाइन के साथ दर्शकों को बांधे रखता है. अभीरा और अरमान लीप के बाद अलग हो चुके हैं. उन्हें एक दूसरे से प्यार है, लेकिन कड़वाहट करीब नहीं आने दे रही है. लेटेस्ट कहानी पूकी की एक्सीडेंट के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसने उसकी जान को जोखिम में डाल दिया. अरमान ने अभीरा को फोन किया और कहा कि वह उसे कुछ बताना चाहता है, लेकिन दुर्भाग्य से बातचीत पूरी नहीं हो पाई.

अभीरा को प्रपोज करेगा अंशुमन

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में अभीरा अरमान की नई जिंदगी की सच्चाई से जूझेगी. अरमान को देखने और उसकी जिंदगी को लेकर उलझन में पड़ने के बाद, वह दर्द में रहेगी. उसकी परेशानी को देखकर, अंशुमन के मन में अभीरा के लिए फीलिंग्स जाग जाएगी. इसलिए भविष्य में वह अभीरा को प्रपोज करता है. उसे लगता है कि वह सिंगल है. हालांकि, अभीरा उसके प्रपोजल को ठुकरा देगी.

मायरा के खातिर गीतांजलि से सगाई करने के लिए राजी होगा अरमान

जैसा कि पहले बताया गया था, मायरा की खातिर गीतांजलि से शादी करने के फैसले के बाद अरमान टूट जाता है. वह सपना देखता है कि सगाई समारोह में अभीरा आ जाती है और हंगामा शुरू कर देती है. हर कोई यह देखकर हैरान रह जाता है. हालांकि जब उसकी नींद खुलती है, तो वह घबरा जाता है. अपकमिंग एपिसोड में क्या अरमान अभीरा को भूलकर दूसरी शादी के लिए तैयार होगा या फिर मायरा को उसकी मां के बारे में बता देगा.

यह भी पढ़ें- Salman Khan On Sikandar Flop: सलमान खान ने सिकंदर की नाकामी के लिए मजे, Video में देखें क्या कहा

Read More at www.prabhatkhabar.com