‘युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं’, क्रोएशिया में आतंकवाद पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी?

PM Modi Zagreb Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को जाग्रेब के दौरे पर पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात क्रोएशिया के पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच से हुई। दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने भारत-क्रोएशिया के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक धरती पर जिस उत्साह, आत्मीयता, स्नेह के साथ मेरा स्वागत हुआ है, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री आंद्रेज और क्रोएशिया सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाग्रेब में कहा कि भारत और क्रोएशिया लोकतंत्र, रूल ऑफ लॉ और समानता जैसे साझा मूल्यों से जुड़े हैं। ये सुखद सहयोग है कि पिछले साल भारत के लोगों ने मुझे और क्रोएशिया के लोगों ने पीएम आंद्रेज को लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है। इस जनविश्वास के साथ हमने अपने तीसरे कार्यकाल में अपने द्विपक्षीय संबंधों को तीन गुना गति देने का निर्णय लिया है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ‘मध्यस्थता ना स्वीकारी, ना स्वीकारेंगे…’, फोन पर 35 मिनट की बातचीत में PM मोदी की ट्रंप को दो टूक

सैन्य-रक्षा उद्योग पर विशेष ध्यान रहेगा : PM मोदी

उन्होंने आगे कहा कि रक्षा क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग के लिए रक्षा सहयोग योजना बनाई जाएगी, जिसमें प्रशिक्षण और सैन्य आदान-प्रदान के साथ-साथ रक्षा उद्योग पर भी ध्यान दिया जाएगा। ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां हमारी अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हो सकती हैं। इन क्षेत्रों की पहचान की गई है। हमने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और एक विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने के लिए कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। हम फार्मा, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वच्छ प्रौद्योगिकी, डिजिटल प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देंगे।

—विज्ञापन—

‘जाग्रेब विश्वविद्यालय में हिंदी चेयर के MoU की अवधि बढ़ी’

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने अपने सांस्कृतिक और पीपल टू पीपल संबंधों को और बल देने का निश्चय किया है। जाग्रेब विश्वविद्यालय में हिंदी चेयर के MoU की अवधि 2030 तक बढ़ा दी गई है। अगले 5 वर्षों के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम तैयार किया गया है। लोगों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए गतिशीलता समझौते को जल्द ही पूरा किया जाएगा। हमने दोनों देशों के बीच पर्यटन बढ़ाने पर विचार किया है। यहां पर योग की लोकप्रियता को मैंने स्पष्ट रूप से अनुभव किया है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और मुझे विश्वास है कि हमेशा की तरह क्रोएशिया के लोग इसे धूमधाम से मनाएंगे।

आतंकवाद मानवता का दुश्मन : मोदी

उन्होंने आगे कहा कि हम सहमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली शक्तियों का विरोधी है। 22 अप्रैल को भारत में हुए आतंकी हमले पर संवेदनाओं के लिए हम प्रधानमंत्री और क्रोएशिया सरकार के हार्दिक आभारी हैं। ऐसे कठिन समय में हमारे मित्र देशों का साथ हमारे लिए बहुत मूल्यवान था। हम दोनों सहमत है कि आज के वैश्विक वातावरण में भारत और यूरोप की साझेदारी बहुत महत्व रखती है। EU के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में क्रोएशिया का समर्थन और सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है।

युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम दोनों इस बात का समर्थन करते हैं कि चाहे यूरोप हो या एशिया, समस्याओं का समाधान युद्ध के माध्यम से नहीं किया जा सकता और इसका एकमात्र तरीका बातचीत और कूटनीति है। किसी भी देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान आवश्यक है। आज यहां उपस्थित होना मेरे लिए एक विशेष अवसर है। मुझे यहां हिंदी में अपने विचार प्रस्तुत करने पर गर्व है। यह आशा करता हूं कि आप हमें जल्द से जल्द भारत में आपका स्वागत करने का अवसर प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : महिला आरक्षण पर मोदी सरकार का मिशन मोड! परिसीमन की तैयारी की रफ्तार होगी तेज

Read More at hindi.news24online.com