Hanuman Chalisa Mistake: भगवान हनुमान को कलयुग का देवता कहा जाता है. माता जानकी और रामलला के अनन्य भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान है. हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना सर्वोत्तम माना जाता है.
ऐसे में ज्यादातर लोग जानें अनजाने हनुमान जी का पाठ या चालीसा पढ़ते वक्त काफी गलतियां करते हैं, जिनसे बचने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं तथ्यात्मक रूप से ऐसी कौन-कौन सी गलतियां हैं, जो लोग हनुमान चालीसा को पढ़ते वक्त करते हैं.
गुरु रामभद्राचार्य ने हनुमान चालीसा का सही उच्चारण बताया
हनुमान चालीसा का पाठ ज्यादातर लोग मंगलवार के दिन करते हैं. ऐसे में जब लोग जल्दबाजी में होते हैं तो वे हनुमान चालीसा का सही से उच्चारण नहीं करते हैं. और तो और वे हनुमान चालीसा की चौपाई को बिना समझे ही तेजी से पढ़ते चले जाते हैं. सनातन धर्म के जानकार गुरु रामभद्राचार्य ने हनुमान चालीसा पढ़ने का सही तरीका बताया है. उन्होंने चालीसा का किस तरह से उच्चारण करना चाहिए, इसके बारे में भी जानकारी दी है.
गुरु रामभद्राचार्य के मुताबिक जब भी हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो हमेशा तुलसीदास जी के नाम की जगह अपने नाम का उच्चारण करना चाहिए. जैसे चौपाई में लिखा है कि ‘तुलसीदास सदा हरि चेरा’, उसकी जगह अपना नाम लेना चाहिए.
हनुमान चालीसा किस भाषा में है?
हनुमान चालीसा की भाषा अवधि है, ऐसे में चौपाई में आने वाले कुछ शब्दों का उच्चारण सामान्य हिंदी से अलग हो सकता है. हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों में भी ज्यादातर लोग बड़ी गलतियां करते हैं, जैसे, ‘कंचन बरन बिराज सुबेसा’ को लोग अक्सर ‘कंचन वर्ण विराज सुवेशा’ पढ़ लेते हैं.
कभी भी हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धा सुमन भाव से करना चाहिए. ज्यादातर लोग हनुमान चालीसा को जल्दबाजी में पढ़कर खत्म करने की कोशिश करते हैं. बता दें कि ऐसा करना हनुमान जी का अनादर कहलाता है और मन एक जगह नहीं रहता है. हनुमान चालीसा का पाठ करते समय शरीर और स्थान की शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए.
हनुमान चालीसा पढ़ने का सही तरीका क्या है?
- हनुमान चालीसा को पढ़ने से पहले शुद्ध मन और शरीर दोनों होना चाहिए.
- हनुमान चालीसा का उच्चारण धीरे-धीरे करना चाहिए.
- जब भी चालीसा का पाठ करें तो ध्यान जरूर लगाएं.
- हनुमान चालीसा की चौपाइयों के अर्थ को समझें.
- हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त नियमितता बनाये रखे.
हनुमान चालीसा को केवल पढ़ने की बजाए इसकी प्रत्येक चौपाई को समझने का भी प्रयास करें. काफी लोग हनुमान चालीसा पाठ का अर्थ बिना जानें समझे ही पढ़ने लगते हैं. अगर आप इसका अर्थ समझ कर पढ़ेंगे तो आपका मन और मस्तिष्क पूरी तरह से भक्ति में लीन होगा.
Read More at www.abplive.com