Google Wear OS smartwatch will keep you safe when an earthquake is about to happen with Earthquake Alert

Google का भूकंप अलर्ट फीचर एंड्रॉयड डिवाइस में एम्बेडेड मोशन सेंसर पर काम करता है। Google सिस्टम रिलीज नोट्स के अनुसार, यह फीचर अब Wear OS बेस्ड वियरेबल्स में आ रहा है। 2020 में इसे शुरुआत में चुनिंदा देशों में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया गया था। बीते कुछ सालों में इस सर्विस का विस्तार धीरे-धीरे अधिक क्षेत्रों में हुआ है और 2023 में भारत में भी यह फीचर आ गया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google का भूकंप अलर्ट अब स्मार्टवॉच पर

Google ने अब तक इस फीचर के उपलब्ध होने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन एंड्रॉयड ऑथोरिटी ने जून 2025 के Google Play सर्विस (v25.21) अपडेट के लिए गूगल के ऑफिशियल रिलीज नोट्स में Wear OS वॉच में भूकंप अलर्ट जोड़ते हुए कंपनी को देखा है। इसके ऑफिशियल स्तर पर Wear OS वॉच के लिए उपलब्ध होने पर यूजर्स को एक चेतावनी प्राप्त होगी जब उनके क्षेत्र में भूकंप आने की आशंका होगी। अलर्ट यह भी दिखाएगा कि भूकंप की तीव्रता कितनी है और यूजर्स भूकंप के केंद्र से कितनी दूर हैं।

भूकंप के असर के आधार पर अलर्ट भी अलग-अलग हो सकते हैं, हल्के झटकों के चलते एक साधारण चेतावनी मिलती है जो आपकी मौजूदा सेटिंग को बदलती नहीं है। वहीं बड़े झटके विजुअल चेतावनियों के साथ एक जोरदार अलर्ट ट्रिगर कर सकते हैं, चाहे डू नॉट डिस्टर्ब ऑन हो। यह Wear OS स्मार्टवॉच यूजर्स को टेबल के नीचे जाने, विंडो से दूर जाने या आपदा से पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए उचित समय दे सकता है, भले ही वे अपने फोन से दूर हों।

हालांकि, अभी भी इस बारे में कोई ऑफिशियल स्तर पर जानकारी नहीं है कि यह फीचर Wear OS स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा। अपडेट नोट्स से सुझाव मिलता है कि फिलहाल इस पर काम चल रहा है और आने वाले हफ्तों में या आगामी Wear OS 6 रिलीज के तौर पर इसे रोल आउट किया जा सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com