‘आप जैसा बनना चाहती हूं…’, पीएम मोदी से मेलोनी ने कह दी मन की बात

G7 Summit 2025: कनाडा में हुई G7 समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी की मुलाकात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का स्वागत किया और हाथ मिलाकर बात शुरू की। इस दौरान मेलोनी ने पीएम मोदी से कहा कि ‘आप बेस्ट हैं, मैं आप जैसा बनने की कोशिश कर रही हूं!’ दोनों की इस मुलाकात की क्लिप सोशल मीडिया पर अभी खूब ट्रेंड कर रही हैं। इस पर लोग अलग-अलग कमेंट भी कर रहे हैं। यह पल सोशल मीडिया पर छा गया और लोगों ने इसे खूब पसंद किया।

भारत-इटली की दोस्ती होगी मजबूत

इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत और इटली की दोस्ती और मजबूत होगी, जिससे दोनों देशों के लोगों को बहुत फायदा होगा।’ मेलोनी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘इटली और भारत को गहरी दोस्ती जोड़ती है।’ पीएम मोदी ने इस पोस्ट को री-शेयर किया और मेलोनी की बात से सहमति जताते हुए लिखा कि ‘बिल्कुल सहमत हूं, पीएम मेलोनी। हमारी दोस्ती और गहरी होगी।’

पहले भी वायरल हो चुका है #Melodi

यह कोई पहली बार नहीं है जब मोदी और मेलोनी की दोस्ती सुर्खियों में आई हो। इससे पहले दुबई में हुए COP28 समिट में दोनों ने एक सेल्फी ली थी, जिसे मेलोनी ने ‘Good friends at COP28, #Melodi’ कैप्शन के साथ शेयर किया था। सोशल मीडिया पर इस फोटो को #Melodi हैशटैग के साथ खूब शेयर किया गया। कई लोगों ने कमेंट्स किए और मीम्स भी बनाए।

कनाडा में G7 समिट में पीएम मोदी का जलवा

पीएम मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस पहुंचे। यह उनकी छठी बार G7 समिट में हिस्सेदारी थी और यह 10 साल बाद कनाडा की उनकी पहली यात्रा थी। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी साइप्रस से कनाडा पहुंचे थे और उनकी यह यात्रा भारत-कनाडा रिश्तों को और मजबूत करने का एक अहम मौका थी।

G7 समिट में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, इटली, कनाडा और यूरोपियन यूनियन (EU) के नेता शामिल होते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और भारत की ओर से ग्लोबल साउथ की बात रखी।

लोगों ने दिया यह नाम

मेलोनी का पीएम मोदी को ‘बेस्ट’और उनकी तरह बनने की बात कहना न सिर्फ एक राजनयिक मुलाकात थी, बल्कि यह दोनों देशों के बीच गहरे रिश्तों का प्रतीक भी था। यह छोटा-सा पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे ‘Melodi मोमेंट’ का नाम दिया।

ये भी पढ़ें- प्लेन क्रैश में जीवित बचे विश्वास हुए डिस्चार्ज, ठुकरा दी एअर इंडिया की ये पेशकश

Read More at hindi.news24online.com