Israel Iran War News India launches Operation Sindhu to evacuate Indian nationals from Iran

Operation Sindhu: ईरान और इजरायल के बीच छिड़े संघर्ष का असर न सिर्फ मिडिल ईस्ट बल्कि दुनिया भर के मुल्कों पर पड़ रहा है. इन देशों में रहने वाले अपने नागरिकों को लेकर दुनियाभर की सरकारें चिंतित दिख रही हैं.

दोनों देशों के बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत की मोदी सरकार पिछले कई दिनों से ईरान में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रही है. सरकार ने बुधवार (18 जून, 2025) को ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत सबसे पहले भारतीय दूतावास ने उत्तरी ईरान से 110 भारतीय छात्रों को निकाला और उनकी सुरक्षित रूप से आर्मेनिया में प्रवेश करने में मदद की गई. 

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंधु
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारतीय छात्र ईरान और आर्मेनिया में हमारे मिशनों की देखरेख में सड़क मार्ग से अर्मेनिया की राजधानी येरेवन पहुंचे हैं. ये छात्र बुधवार (18 जून, 2025) को एक विशेष फ्लाइट से येरेवन से भारत आने के लिए रवाना हुए. 

ऑपरेशन सिंधु के तहत छात्र गुरुवार (19 जून, 2025) की सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे. भारत सरकार ने इस निकासी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए ईरान और आर्मेनिया की सरकारों का आभार जताया है. भारत विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. ईरान में भारतीय दूतावास बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को देश के भीतर से सुरक्षित क्षेत्रों में जाने और बाद में अन्य विकल्पों का उपयोग करके उन्हें बाहर निकालने में लगातार मदद कर रहा है.

ईरान में भारतीय छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
ईरान में भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे तेहरान में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय की तरफ से स्थापित 24×7 कंट्रोल रूम के जरिए संपर्क में रहें.

  • तेहरान में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर-
    For call only   +98 9128109115, +98 9128109109
    For WhatsApp  +98 901044557, +98 9015993320, +91 8086871709
    ⁠Bandar Abbas  +98 9177699036
    Zahedan         +98 9396356649
    Email- [email protected]

विदेश मंत्रालय की तरफ से नई दिल्ली में स्थापित 24X7 कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर-
800118797 (Toll free)  +91-11-23012113 , +91-11-23014104, +91-11-23017905
WhatsApp: +91-9968291988 ; Email- [email protected]

ये भी पढ़ें:

‘ट्रंप के घर मुर्ग मुसल्लम उड़ा रहा आसिम मुनीर’, PM मोदी और US राष्ट्रपति की बातचीत पर बोली कांग्रेस

Read More at www.abplive.com