बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और हॉलीवुड के एक्शन स्टार टॉम क्रूज के स्टंट्स लोगों के बीच बटोर रहीं हैं सुर्खियां , वायरल हो रही हैं तस्वीर, जाने पूरी बात

मुंबई। दोस्तों आज कल एक वीडियों खूब चर्चा में है वो है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और हॉलीवुड के एक्शन स्टार टॉम क्रूज के स्टंट्स की जो इस समय बहुत ही चर्चा में है। बताते चले कि अक्षय की 2000 में आई फिल्म खिलाड़ी 420 के हवाई जहाज वाले स्टंट और टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के स्टंट को एक साथ दिखाया जा रहा हैं। वहीं लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार टॉम क्रूज की नकल किये हैं। इस पर अक्षय ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है कि उनके स्टंट्स की प्रेरणा टॉम क्रूज से नहीं, बल्कि कार्टून टॉम एंड जेरी से मिलती है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि आपको यकीन नहीं होगा, मुझे यह सब प्रेरणा कार्टून टॉम एंड जेरी से मिली है।

पढ़ें :- अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने ‘सिकंदर’ को पछाड़ा, 5 दिन में 111.25 करोड़ बटोरे

अक्षय ने टॉम एंड जेरी को सबसे हिंसक शो करार दिया और कहा कि यह बच्चों के लिए बना हो सकता है, लेकिन इसमें जबरदस्त एक्शन है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि टॉम का हेलीकॉप्टर से लटककर जेरी को पकड़ना, मैंने सबसे बड़ा खिलाड़ी में किया। टॉम का प्लेन पर लटकना, मैंने खिलाड़ी 420 में किया। एक सीन में टॉम और जेरी हेलीकॉप्टर के नीचे हम्मॉक में वाइन पीते हैं, मैंने ऐसा खतरों के खिलाड़ी में किया। अक्षय कुमार ने हसते हुए कहा कि लोग इसे हास्य समझते हैं, लेकिन यह हिंसक है। कृपया करके इसे समझें, मै आप का बतादूं कि आप अपने बच्चों को हिंसक शो दिखा रहे हैं खिलाड़ी 420 के प्लेन स्टंट की टॉम क्रूज के स्टंट्स से तुलना पर अक्षय ने विनम्रता से कहा कि उन्होंने क्रूज से प्रेरणा नहीं ली। फैंस ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि अक्षय ने 2000 में यह स्टंट क्रूज से पहले किया, लेकिन अक्षय ने इसका श्रेय टॉम एंड जेरी को दिया। उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि हॉलीवुड के स्टंट्स के लिए जितना बजट होता है, उतने में भारत में 2-3 फिल्में बन जाती हैं। बताते चले कि 2025 में, अक्षय की तीन फिल्में-स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2, और हाउसफुल 5-रिलीज हो चुकी हैं। हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं वे जल्द ही तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें प्रभास और मोहनलाल भी हैं। कन्नप्पा फिल्म जो 27 जून को रिलीज होगी।

Read More at hindi.pardaphash.com